Begin typing your search...

'सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी है AAP', 'BJP को केजरीवाल का Open Challenge'; दिल्ली में पोस्टर वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP और AAP में पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक तरफ जहां बीजेपी ने AAP को सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी बताया है, वहीं केजरीवाल ने बीजेपी को ओपेन चैलेंज दिया है. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर दोनों पार्टियों में जुबानी जंग तेज होने के साथ ही अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है.

सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी है AAP, BJP को केजरीवाल का Open Challenge; दिल्ली में पोस्टर वार
X
( Image Source:  X )

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी और AAP में पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. यह कदम केजरीवाल द्वारा पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करने के एक दिन बाद उठाया गया है, जिसका उद्देश्य मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को लाभ पहुंचाना है.

बीजेपी के पोस्टर में 'डीएमआरसी का बकाया क्यों नहीं दिया, रोहिंग्या घुसपैठी मुद्दे पर नौटंकी और एनआरसी लागू करने पर मौन, जल बोर्ड में करोड़ों का घोटाला, दिल्ली वालों को गंदा पानी पीने को मजबूर कर डाला, दिल्ली को गैंस चैम्बर बनाकर हर दूसरे बच्चे के फेफड़े खराब कर दिए, गंदे और सीमित पानी की सप्लाई से किया गरीब जनता को महंगा पानी खरीदने के लिए मजबूर और ओवरफ्लो सीवर की समस्या को पिछले 10 साल में क्यों नहीं किया हल' जैसे आरोप AAP पर लगाए गए हैं.

भारत की सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी है AAP

पोस्टर में AAP को भारत की सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी बताया गया है. कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आंदोलन से जन्मी आप भारत की सबसे भ्रष्ट पार्टी साबित हुई है, जिससे शीर्ष नेतृत्व पर शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. AAP के शासन में दिल्ली भष्टाचार का अड्डा बन गई है.

AAP ने किया पलटवार

AAP ने भी बीजेपी के पोस्टर वार पर पलटवार किया है. AAP ने फर्क तो है शीर्षक से एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली में बीजेपी आई तो बुजुर्गों की पेंशन पर रोक लग जाएगी, बिजली के महंगे बिल आएंगे, भ्रष्टाचार बेलगाम होगा, मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी और मोहल्ला क्लीनिकों पर ताला लग जाएगा.

AAP के पोस्टर में कहा गया है कि अगर दिल्ली में केजरीवाल आए तो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. ऑटोवालों को 10 लाख का बीमा मिलेगा. बुजुर्गों को संजीवनी योजना का लाभ दिया जाएगा. पुजारी ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये मिलेंगे और दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई मुफ्त होगी.

AAP के एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे. केजरीवाल ने चुनौती दी है कि वह भी अपने 20 राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि दे .

आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि केजरीवाल ने 30 दिसंबर को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का एलान किया था. योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. वहीं, इस योजना को लेकर केजरीवाल की काफी आलोचना हो रही है. बीजेपी योजना की टाइमिंग पर सवाल उठा रही है. उसने इस योजना को हिंदू वोट हासिल करने का कदम बताया है.

'भाजपा बैखलाई हुई है'

वहीं, आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है और 18,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है, जिसके बाद से भाजपा बैखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को हिंदुओं की शुभचिंतक कहती है, लेकिन वो कई राज्यों की सत्ता में है और किसी में भी उसने इस योजना की घोषणा नहीं की है.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख