AAP ने कांग्रेस में की सेंधमारी, BJP में शामिल हुए सांसद संजय सिंह के 'राइट हैंड' समेत कई नेता

दिल्ली चुनावों के बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. घोंडा विधानसभा क्षेत्र से 'आप' के विधायक श्रीदत्त शर्मा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही भजनपुरा से निगम पार्षद और दिल्ली जल बोर्ड की सदस्य रेखा रानी ने भी 'आप' छोड़ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 21 Jan 2025 4:24 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इस दौरान जोड़ तोड़ की राजनीति भी चल रही है. नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र मंगला एवं लोकेश बंसल ने सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ AAP में शामिल हो गए. इसके अलावा कालकाजी से प्रतिष्ठित समाजसेवी महावीर बसोया भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

महावीर बसोया की तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर महावीर जी अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हुए हैं. इससे कालकाजी में पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

बीजेपी ने की सेंधमारी

दिल्ली चुनावों के बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. घोंडा विधानसभा क्षेत्र से 'आप' के विधायक श्रीदत्त शर्मा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही भजनपुरा से निगम पार्षद और दिल्ली जल बोर्ड की सदस्य रेखा रानी ने भी 'आप' छोड़ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. रेखा रानी के पति और 'आप' सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि चौधरी बिजेंद्र भी भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली से अतुल जैन भी भाजपा का हिस्सा बने. तिलक नगर विधानसभा के ख्याला वार्ड से 'आप' की निगम पार्षद शिल्पा कौर और उनके पति, पूर्व पार्षद सरदार गुरमुख सिंह ने भी भाजपा जॉइन किया.

केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए किए वादे

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिर से सरकार बनने पर धोबी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए धोबी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने का वादा किया है. इसके अलावा, प्रेस करने वालों के थड़ों को नियमित किया जाएगा और धोबियों के लटक रहे लाइसेंसों को फिर से जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. धोबियों को उनके काम के लिए घरेलू दरों पर बिजली और पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी.

Similar News