रोहिणी में आग की लपटों में 2 जानें गईं, 400 झुग्गियों की राख में तब्दील

रविवार सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी, जब झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया. आसपास के लोग घबराए हुए थे और किसी भी तरह से मदद की उम्मीद कर रहे थे.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 April 2025 4:12 PM IST

रविवार सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी, जब झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया. आसपास के लोग घबराए हुए थे और किसी भी तरह से मदद की उम्मीद कर रहे थे.

दमकल विभाग को सुबह 11:55 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 20 अग्निशमन गाड़ियों को तैनात किया गया. आग की लपटें और धुआं पूरे इलाके में फैल गए थे और दमकलकर्मी हर संभव प्रयास कर रहे थे ताकि आग को जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

2 लोगों की गई जान

पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर तैनात हो गई थीं, लेकिन हालात काफी गंभीर थे. अब तक दो शव बरामद किए जा चुके थे, जो इस भयावह घटना का शिकार हुए थे.

400 से ज्यादा झुग्गियां आग में खाक

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया कि आग ने करीब 400 से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था और सब कुछ जलकर राख हो गया था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कूलिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था, लेकिन यह घटना बहुत बड़ी तबाही का कारण बनी थी. दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में लगे हुए थे और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी.

Similar News