Begin typing your search...

कब और कहां होगा वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन, इस उम्र तक के लोगों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, जानें डिटेल

दिल्ली एनसीआर की 70 विधानसभा क्षेत्रों से बुजुर्गों की लिस्ट बनाई जा रही है. हर जिले के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होगा. बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इस हेल्थ कार्ड के जरिए बुजुर्ग लोग आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत रजिस्टर फ्री अस्पतालों से इलाज ले सकेंगे.

कब और कहां होगा वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन, इस उम्र तक के लोगों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, जानें डिटेल
X
( Image Source:  AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 April 2025 1:23 PM IST

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें वय वंदना कार्ड दिया जाएगा. इस योजना के तहत, दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को फायदा होगा. इसके जरिए वह दस लाख तक का मुफ्त इलाज करवा पाएंगे. इसमें से पांच लाख रुपये का इलाज आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना के तहत होगा, और शेष पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा.

दिल्ली में 70 साल से बढ़े उम्र के लोगों की संख्या लगभग हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें उन्होंने एलान किया था कि 28 अप्रैल को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बांटना शुरू किया जाएगा.

वय वंदना कार्ड में होगी ये जानकारी

इसके तहत हर बुजुर्ग को एक यूनिक हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिसमें उनके पूरा हेल्थ रिकॉर्ड होगा. साथ ही, चेकअप की जानकारी और एमरजेंसी सर्विस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

कहां होंगे रजिस्ट्रेशन?

इसके लिए दिल्ली एनसीआर की 70 विधानसभा क्षेत्रों से बुजुर्गों की लिस्ट बनाई जा रही है. हर जिले के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होगा. बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इस हेल्थ कार्ड के जरिए बुजुर्ग लोग आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत रजिस्टर फ्री अस्पतालों से इलाज ले सकेंगे.

इन बीमारियों का होगा इलाज

खासकर 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को बीमार होने पर मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, बुजुर्गों को आमतौर पर अस्थमा, ब्लड प्रेशर, किडनी, हृदय रोग, मोतियाबिंद जैसी समस्याएं अधिक होती हैं और इस कार्ड से वे आसानी से इलाज करा सकेंगे. मोतियाबिंद से परेशान बुजुर्गों को अपनी सर्जरी भी मुफ्त में कराने का मौका मिलेगा.

DELHI NEWS
अगला लेख