जश्न के माहौल में 'चन्ना मेरेया’ ने करवाया ब्रेकअप रीप्ले, एक्स की याद में दूल्हे ने कैंसिल की शादी
शादी का माहौल जोश से भरा हुआ था, परिवार वाले नाच-गाने में मस्त थे, दोस्त सेल्फी लेने में व्यस्त थे, और दूल्हा भी सज-धजकर तैयार था. तभी डीजे वाले ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का इमोशनल गाना 'चन्ना मेरेया' बजा दिया जिसके बाद दूल्हा इतना इमोशनल हो गया कि उसे अपनी एक्स की याद आने लगी और उसने शादी कैंसिल कर दी.

शादी का सीज़न चल रहा है और हर कोई इसे यादगार बनाने में लगा है. ढेर सारा खाना, सजावट, संगीत और खूब सारा नाच-गाना. लेकिन कभी-कभी कोई एक अनोखा पल पूरी शादी की कहानी ही बदल देता है. कुछ ऐसा हुआ दिल्ली की एक शादी के जश्न के बीच, दिल्ली में हुई एक शादी ऐसी भी थी जिसने सबको चौंका दिया और अब यही शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
शादी का माहौल जोश से भरा हुआ था, परिवार वाले नाच-गाने में मस्त थे, दोस्त सेल्फी लेने में व्यस्त थे, और दूल्हा भी सज-धजकर तैयार था. सब कुछ बिल्कुल परियों की कहानी जैसा चल रहा था… कि तभी डीजे ने एक ऐसा गाना चला दिया जिसने पूरी कहानी ही पलट दी. जैसे ही रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का इमोशनल गाना ‘चन्ना मेरेया’ बजा माहौल बदल गया. गाना सुनते ही दूल्हा अचानक ठिठक गया. उसकी मुस्कान गायब हो गई, आंखें नम होने लगीं, और चेहरे पर आई फीलिंग मानो अंदर से टूटे किसी दिल की कहानी कह रहा हो.
दूल्हे ने रद्द की शादी
उस एक गाने ने दूल्हे के दिल की उन फीलिंग्स को जगा दिया जिसे अनसुना कर वह किसी और शादी करने चला था, वो पल, वो धुन, वो शब्द जैसे सीधा उसके पुराने ज़ख्मों पर नमक छिड़क रहे थे. उसे अपनी एक्स -गर्लफ्रेंड की याद सताने लगी, वो अधूरी मोहब्बत जो वक्त की धूल में कहीं छिप गई थी, अब फिर से जाग उठी. फिर क्या था दूल्हा सबकुछ भूलकर उसने शादी रद्द कर दी. जी हां! सबके सामने, सबके बीच, उसने अपने दिल की आवाज़ सुनी और शादी से मना कर दिया.
खुद को रणबीर कपूर समझ बैठा
बारात, जो खुशी-खुशी आई थी, अब चुपचाप, भारी कदमों से दुल्हन के बिना ही लौट गई. इस पूरी घटना का वीडियो गौरव कुमार गोयल (@sarcasmicguy) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई. लाखों लोगों ने इसे देखा, शेयर किया और इस पर अपनी राय दी. किसी ने मज़ाक में कहा, 'दूल्हा खुद को रणबीर कपूर समझ बैठा.', तो किसी ने डीजे का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'शुक्र है, शादी से पहले सच्चाई सामने आ गई, वरना दो ज़िंदगियां बर्बाद हो जाती.' हालांकि इस वीडियो की सही तारीख और लोकेशन अभी साफ नहीं है, लेकिन यह कहानी इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुकी है.