Begin typing your search...

दिल्ली मेट्रो में गूंजा 'लव डोज़, हनी सिंह के गाने पर लेडीज़ कोच बना डांस फ्लोर; VIDEO देख यूजर्स बोले- ये तो...

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर वायरल मस्ती का अड्डा बन गई है. हाल ही में लेडीज़ कोच में कुछ लड़कियों ने यो यो हनी सिंह के गाने 'लव डोज़' पर नाच-गाना कर महफिल सजा दी. वीडियो ट्विटर पर @veejuparmar ने शेयर किया, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि ये पीली लाइन की मेट्रो है और लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट्स हैं.

दिल्ली मेट्रो में गूंजा लव डोज़,  हनी सिंह के गाने पर लेडीज़ कोच बना डांस फ्लोर; VIDEO देख यूजर्स बोले- ये तो...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 April 2025 12:44 AM IST

अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना सिर्फ ऑफिस या कॉलेज पहुंचने का तरीका नहीं रहा. ये तो अब एक चलता-फिरता रियलिटी शो बन चुकी है! कभी कोई सीट के लिए बहस करता दिखता है, तो कभी कोई टिकटॉक स्टार बनने की कोशिश में कैमरे के सामने एक्टिंग करता नज़र आता है. लेकिन इस बार जो नज़ारा दिखा उसने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी.

हाल ही में ट्विटर हैंडल @veejuparmar पर पोस्ट किया गया एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो के लेडीज़ कोच को कुछ लड़कियों ने मिनी म्यूजिक कंसर्ट बना डाला. गाना था -यो यो हनी सिंह का धमाकेदार ट्रैक ‘लव डोज़’, और माहौल था एकदम फुल ऑन एनर्जी वाला. कुछ लड़कियां गा रही थीं, कुछ डांस कर रही थीं और बाकी यात्री इस पूरी मस्ती को मुस्कराते हुए एन्जॉय कर रहे थे.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट्स लग रही हैं और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये पीली लाइन की मेट्रो हो सकती है, जो विश्वविद्यालय रूट पर चलती है. ये वही रूट है जहां अक्सर कॉलेज के स्टूडेंट्स का क्रेजी अवतार देखने को मिलता है.

क्या बोले यूजर्स?

अब बात करें इंटरनेट की तो वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन भी खतरनाक एक्टिव है. कुछ लोग लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं, कह रहे हैं कि 'जिंदगी का मजा इसी तरह लेना चाहिए', तो कुछ इसे “पब्लिक स्पेस में अनुशासन” का मुद्दा बना रहे हैं. हालांकि, मस्ती के सपोर्ट में उतरे लोगों की तादाद कहीं ज़्यादा है. एक यूज़र ने लिखा, हनी सिंह का असर अब मेट्रो तक पहुंच चुका है. अगली बार सीट नहीं मिले तो डांस फ्लोर बना लेना!

Viral Video
अगला लेख