ये लोग मेरी हत्या भी करवा देंगे... Y+ सिक्योरिटी मिलने पर क्या बोले तेज प्रताप यादव? तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई

बिहार की राजनीति में नया बवंडर मच गया है. लालू यादव के बड़े बेटे और राजद से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है, “ये लोग मुझे मरवा भी देंगे.” इस बीच उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. केंद्र सरकार ने उन्हें Y प्लस सुरक्षा दी है, लेकिन सवाल अभी भी वही है. आखिर तेज प्रताप किससे डरे हैं?;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार की सियासत इस वक्त जितनी गर्म है, उतनी ही दिलचस्प भी. लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार किसी राजनीतिक बयान या रैली के कारण नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा और परिवार से जुड़ी तल्ख़ भावनाओं की वजह से. पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप जहां अपनी अलग राजनीतिक राह पर निकल चुके हैं, वहीं उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर ऐसा बयान दिया है जिसने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है.

तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें “अपनी जान का खतरा है”, और यहां तक कह डाला, “ये लोग मुझे मरवा भी देंगे.” इस बयान ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है. एक तरफ उन्होंने तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो दूसरी तरफ अपने खिलाफ साजिश की बात कहकर सबको चौंका दिया.

भाई के जन्मदिन पर भी सियासी तल्ख़ी

राजद से निष्कासित होने के बाद भी तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर सॉफ्ट टोन अपनाई. उन्होंने कहा, “तेजस्वी का जन्मदिन है, उसे बधाई और शुभकामनाएं, उसका भविष्य उज्जवल हो, हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है.” लेकिन बधाई के साथ-साथ उन्होंने जोड़ा, “ये लोग मुझे मरवा भी देंगे”, जिससे राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू हो गया.

Y+ सिक्योरिटी के बीच बढ़ा खतरे का दावा

हाल ही में केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y प्लस सिक्योरिटी दी है. इसका मतलब है कि अब उनके साथ हर वक्त 11 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे. लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा, तो तेज प्रताप ने कहा, “मेरी जान को खतरा है, कुछ लोग मुझे मारना चाहते हैं.” उनका यह बयान उनके ही परिवार और राजनीतिक विरोधियों के बीच कई सवाल खड़े करता है.

चुनावी मैदान में नई राह

तेज प्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. राजद से अलग होकर उन्होंने अपना संगठन खड़ा किया है और दावा किया है कि उनके उम्मीदवार मैदान में मजबूती से लड़ रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा, “चुनाव का माहौल बहुत अच्छा है, हमारी पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं.”

प्रचार में लगातार व्यस्त तेज प्रताप

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी तेज प्रताप लगातार अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिखे. उन्होंने बताया कि आज के दिन उनके चार बड़े कार्यक्रम हैं और वे खुद लोगों से मिलकर समर्थन की अपील कर रहे हैं. बिहार की भीड़ में तेज प्रताप की सादगी और सीधी बातें उन्हें अलग पहचान देती हैं.

तेजस्वी यादव का मना जन्मदिन

दूसरी ओर, तेजस्वी यादव आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुबह से ही समर्थकों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा है. पटना की सड़कों पर बधाई के बैनर-पोस्टर लगे हैं और पार्टी दफ्तर में 36 पाउंड का विशाल केक काटने की तैयारी चल रही है.

सेवा के साथ सेलिब्रेशन

तेजस्वी के जन्मदिन को इस बार सेवा दिवस के रूप में मनाने की तैयारी है. पार्टी कार्यालय में गरीब बच्चों के बीच किताबें और कलम बांटने का कार्यक्रम रखा गया है. समर्थक इस दिन को “लालू परिवार की एकता और संघर्ष का प्रतीक” बता रहे हैं, लेकिन तेज प्रताप के बयान ने इस खुशी के मौके पर सियासी परछाई डाल दी है.

क्या बिहार की राजनीति में यह बयान नई दरार का संकेत है या कोई रणनीतिक चाल? आने वाले दिनों में तेज प्रताप की सुरक्षा और उनके राजनीतिक कदम दोनों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

Similar News