तेजस्वी यादव की नई रणनीति से एनडीए का होगा बुरा हाल? जानिए महागठबंधन के नए प्लान के बारे में

तेजस्वी यादव की अगुवाई में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है. पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर 'सामाजिक न्याय सम्मेलन' आयोजित करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य सामाजिक न्याय, आरक्षण और पिछड़े वर्गों के मुद्दों को केंद्र में लाना है.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 April 2025 12:11 AM IST

Bihar Assembly Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता (RJD) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने, उन्हें लालू प्रसाद यादव के विचारों को बताने और पार्टी से जोड़ने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ईमानदारी से काम करने को कहा.

तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद राजद की चुनावी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी सामाजिक न्याय, आरक्षण और पिछड़े वर्गों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी. उन्होंने कहा इन सम्मेलनों के जरिए हम पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

'एनडीए के लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे हैं'

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे हैं, जिसका मुकाबला संगठन और विचारों के जरिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं. हम जनता के बीच जाकर सरकार को बेनकाब करेंगे. हमारे पास लालू यादव जैसा मजबूत नेतृत्व है.

राजद सांसद मनोज झा ने बताया कि इस बैठक में चुनाव के साथ ही पार्टी और उसकी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे हम सामाजिक न्याय की अपनी चिंता को प्रदेश के हर घर तक पहुंचा सकते हैं, जिससे झूठ के बजाय रोजगार, न्याय और भाईचारे पर बात की जा सके.

24 अप्रैल को कोआर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर अब तक महागठबंधन की दो बैठक हो चुकी है. 24 अप्रैल को हुई बैठक में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 21 सदस्यों को शामिल किया. इन सदस्यों में राजद के 5, कांग्रेस के 4, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों के 3-3 सदस्यों को शामिल किया गया है. महागठबंधन में छह दल शामिल हैं- राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले और वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी.

Similar News