तेजस्वी का वादा, बिहार को बनाएंगे स्कॉटलैंड, कभी लालू ने कहा था हेमा मालिनी के...

लालू यादव के कटाक्ष का जवाब लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी ने बिहार के पश्चिम पंचारण लोकसभा क्षेत्र में दिया था. वह उस समय चंपारण सीट से बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए वहां पहुंची थीं. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार में बड़ा बदलाव आया है. अब पहले जैसा नहीं है. पहले सड़कें बहुत खराब थी. रोड इतना खराब था कि लोग कहने लगे लगे थे कि किसी के गाल की तरह इसे बनवा देंगे.;

Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 4 July 2025 5:14 PM IST

बिहार में ईसी द्वारा चुनावी कार्यक्रमों के ऐलान से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि इंडिया गठबंधन में सीएम फेस को लेकर सहमति बन गई है. बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम राज्य को 'स्कॉटलैंड' बना देंगे. बीजेपी के नेता सब चिंटू हैं. ये लोग नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बात करते हैं. बिहार में जाति धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे.

अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चा है. लोग आपस में चर्चा कर हैं कि जब लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे तो उन्होंने कहा था कि मैं बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल जैसा बना दूंगा. उसके बाद तेजस्वी यादव की माता राबड़ी देवी सीएम बनीं तो उन्होंने कहा कि बिहार को लंदन बना दूंगा. अब तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बिहार को स्कॉटलैंड बना दूंगा.

तेजस्वी पहले तय कर लें बिहार को क्या बनाएंगे?

 

लोगों का कहना है कि पहले तेजस्वी यादव अपने परिवार में बैठक कर यह तय कर लें कि वो बिहार को क्या बनाना चाहते हैं? जब ये तय हो जाए तो लोगों को बताएं कि बिहार को वे लोग कैसा बनाना चाहेंगे. लोग तंजिया लहजे में कह रहे हैं कि न तो अभी तक हेमा मालिनी को गाल बना, ना ही लंदन. अब देखते हुए तेजस्वी यादव बिहार को स्कॉटलैंड बनाते हैं या नहीं.

तेजस्वी ने राघोपुर वालों से किया था रिंग रोड का वादा

तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के राघोपुर तक के हिस्से का उद्घाटन किया था. इसके बाद पहली बार राघोपुर इस पुल के रास्ते पटना से सीधे सड़क से जुड़ा. उसी दिन से एनडीए ने राघोपुर के विकास को केंद्र में लाकर तेजस्वी को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरना शुरू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी कि राघोपुर के विकास के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि जब तेजस्वी यादव बिहार में डिप्टी सीएम थे तो उन्होंने कहा था कि राघोपुर में रिंग रोड बनाउंगा.

इसके बाद से राघोपुर के लोग यह कह रहे हैं कि हाल ही में तेजस्वी यादव स्कॉटलैंड में घूमने गए थे. वहां की सड़कें, साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था उन्हें अच्छा लगा. उसी का असर है कि उन्होंने बिहार को स्कॉटलैंड बनाने का वादा किया है.

बता दें कि जब लालू यादव जब बिहार की सत्‍ता में थे, तब का एक बयान आज भी लोगों की जुबान पर समय समय पर आ ही जाता है. उस समय लालू यादव ने कहा था, ‘बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे.'

बिहार में बदलाव आया - हेमा मालिनी

लालू यादव का राज समाप्त होने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी बिहार के पश्चिम पंचारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए वहां पहुंची थीं. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा था, ''बिहार में बड़ा बदलाव आया है. पहले जैसा नहीं है. पहले सड़कें बहुत खराब थी. रोड इतना खराब था कि लोग कहने लगे किसी के गाल की तरह इसे बनवा देंगे. मैं हेलीकॉप्टर से गुजरती हूं तो विकास देखती हूं. यहां की संस्कृति बहुत अच्छी है.'' हेमा मालिनी लालू यादव के पुराने बयान का जिक्र कर रही थीं, जिसमें लालू यादव ने कहा था कि 'बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह बनवा देंगे.'

Full View

Similar News