बिहार में कांग्रेस की 'पैडमैन' रणनीति पर विवाद, पैक पर राहुल की फोटो, बीजेपी बोली - 'महिलाओं का अपमान'
बिहार कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को चुनावी रणनीति के तहत पांच लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने की योजना सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी ने इसे लपक लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रदीप भंडारी ने सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर को बिहार की महिलाओं का अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है.

बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस की ये चुनावी रणनीति विवादों के घेरे में आ गई है. बीजेपी ने कांग्रेस की इस योजना पर हमला बोल दिया है. बीजेपी कांग्रेस की इस योजना को वहां की करोड़ों महिलाओं का अपमान करार दिया है.
बिहार कांग्रेस की यह पहल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के महिला-केंद्रित राजनीति का हिस्सा है. 'पैडमैन' फिल्म से प्रेरित होकर कांग्रेस द्वारा बिहार में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सैनिटरी पैड बांटने का एलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया था, जिसने विवाद को जन्म दे दिया. इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावारू और अन्य नेता भी मौजूद थे.
5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड देने की योजना
असल, यह विवार राज्य में 5 लाख से अधिक महिलाओं को दिए जा रहे सैनिटरी पैड के कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर के कारण हुआ है. प्रियदर्शिनी उड़ान योजना नामक इस पहल का मकसद मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह कांग्रेस की व्यापक महिला-केंद्रित पहल का हिस्सा है. सैनिटरी पैड बॉक्स पर राहुल गांधी की तस्वीर है.
वंचित महिलाओं को देंगे 2500 रुपये - कांग्रेस
इसके अलावा, बिहार कांग्रेस ने वंचित परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का चुनावी वादा भी किया है. हालांकि, सैनिटरी पैड बॉक्स पर राहुल की तस्वीर लगाने के फैसले की बीजेपी ने आलोचना की है. विपक्षी महागठबंधन ने सत्ता में आने पर 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये मासिक नकद हस्तांतरण का वादा किया है.
कांग्रेस महिला विरोधी पार्टी - प्रदीप भंडारी
कांग्रेस की ये योजना सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर बिहार की महिलाओं का अपमान है! कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है! बिहार की महिलाएं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को सबक सिखाएंगी."
चुनाव से पहले 2 करोड़ महिलाओं से मिलेंगे नीतीश
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने 'महिला संवाद' कार्यक्रम शुरू किया है. उन्होंने 2 करोड़ महिलाओं से जुड़ने के लिए गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.