पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा, तेजस्वी यादव ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, मास्टरप्लान में क्या-क्या?

तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख रुपये बीमा, PDS डीलरों की आमदनी में बढ़ोतरी और मेहनतकश जातियों को 5 लाख का ब्याज-मुक्त लोन देने का वादा किया. साथ ही हर घर सरकारी नौकरी और बिहार के विकास का नया रोडमैप भी पेश किया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार की सियासत में चुनावी बिगुल बज चुका है और पटना में रविवार को राजद नेता व महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने माहौल गरमा दिया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी-एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और जनता के सामने विकास से जुड़े वादों की लंबी सूची पेश की. तेजस्वी ने कहा कि बिहार अब बदलाव के लिए तैयार है, क्योंकि मौजूदा सरकार ने राज्य को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की गहराई में धकेल दिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार की जनता अब ठगी नहीं खाएगी, अब हर परिवार को समान अवसर और हर युवा को रोजगार मिलेगा.” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के विकास के नाम पर गुजरात की झोली भरी जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक-एक मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरा और बताया कि उनकी सरकार बनी तो किस तरह बिहार को नई दिशा मिलेगी.

पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा मान-सम्मान और पेंशन

तेजस्वी यादव ने सबसे पहले पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने की बात कही. उन्होंने वादा किया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते को दोगुना किया जाएगा. इसके साथ ही, पहली बार बिहार में पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए “पेंशन योजना” शुरू की जाएगी ताकि उनके योगदान को सम्मान मिल सके. तेजस्वी ने कहा, “जो लोग गांवों में लोकतंत्र को मजबूत करते हैं, उन्हें सम्मान और सुरक्षा दोनों मिलना चाहिए.”

50 लाख रुपये का बीमा

तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी. ग्राम कचहरियों की शक्तियों को भी बढ़ाया जाएगा ताकि गांव स्तर पर न्याय और निर्णय प्रक्रिया और सशक्त हो सके.

PDS डीलरों की आय में बढ़ोतरी

तेजस्वी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े डीलरों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि डीलरों को अब तय मानदेय मिलेगा, और प्रति क्विंटल कमीशन की राशि भी बढ़ाई जाएगी. इतना ही नहीं, अनुकंपा नीति में 58 साल की उम्र सीमा को समाप्त किया जाएगा ताकि डीलरों के परिवारों को राहत मिल सके.

मेहनतकश जातियों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन

तेजस्वी यादव ने राज्य की मेहनतकश जातियों को आर्थिक सशक्तिकरण देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि नाई, कुम्हार, लोहार और बढ़ई जैसे पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा, जिसे 5 वर्षों में चुकाया जा सकेगा. उनका कहना था कि “अगर बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है, तो हमें अपने कारीगरों और मजदूरों को मजबूत करना होगा.”

बिहार के बजट पर गुजरात का कब्जा?

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार का बजट और संसाधन गुजरात में खर्च हो रहे हैं. “पीएम मोदी ने बिहार में उद्योग लगाने से मना कर दिया और सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लगा दीं. सेमीकंडक्टर प्लांट, स्टेडियम और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट सब गुजरात को मिले, जबकि बिहार के युवाओं को केवल वादे मिले,” तेजस्वी ने कहा.

नीतीश, मोदी और अमित शाह पर तीखा प्रहार

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार अब थक चुकी है. “जैसे ठहरा हुआ पानी सड़ जाता है, वैसे ही यह सरकार भी सड़ चुकी है. बिहार के लोग भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुके हैं.” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है, और अब जनता बदलाव चाहती है.

हर घर में सरकारी नौकरी का वादा

तेजस्वी यादव ने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर “हर घर से एक सरकारी नौकरी” देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि रोजगार ही असली विकास का रास्ता है, और बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है.

बिहार के भविष्य की नई रूपरेखा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार के 20 साल खत्म, अब तेजस्वी के 20 महीने शुरू होने चाहिए.” उन्होंने कहा कि बिहार को अब नए नेतृत्व, नई सोच और नई दिशा की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार देश के नंबर वन राज्यों में शामिल होगा.

Similar News