आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा... बिहार में NDA की जीत के बाद वायरल हो रहा नीतीश कुमार का पुराना वीडियो

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार का विधानसभा में दिया गया पुराना बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी थी कि अगली बार उनकी संख्या बेहद कम रह जाएगी. वीडियो में नीतीश कहते दिख रहे हैं कि जितना वे उन्हें 'मुर्दाबाद' कहेंगे, वे उतना ही 'जिंदाबाद' कहते रहेंगे, और विपक्ष खुद समाप्त होता जाएगा. यह भविष्यवाणी चुनाव परिणामों में सच साबित हुई, जहां महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया. एनडीए की 202 सीटों की रिकॉर्ड जीत के बाद यह वीडियो राजनीतिक चर्चा के केंद्र में आ गया है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 16 Nov 2025 6:59 PM IST

Nitish Kumar viral video : बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार का विधानसभा में दिए गए पुराने बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने विपक्ष पर भड़कते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वे अगली बार काफी कम संख्या में नजर आएंगे. उनके लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा. नीतीश की यह भविष्यवाणी अब सच साबित हुई.

वायरल वीडियो में नीतीश कुमार कहते हुए नजर आ रहे हैं- आप मेरा मुर्दाबाद लगाते हैं, हम आपको जिंदाबाद करते हैं. बाहर भी बोल रहे हैं... जितना बार लगाा है, मुर्दाबाद लगाइए... हम आप सबका जिंदाबाद करेंगे. जिंदा रहिए और हम आपको मुर्दा करते रहिए... जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा... अरे आप लोग अगली बार बहुत कम संख्या में आइएगा. एक सीट भी नहीं मिलेगा... यह हाल जान लीजिए.

हम इसलिए कह रहे हैं जिंदाबाद ताकि घर में रहिए: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भड़कते हुए कहा- खूब नारा लगाओ. हम इसलिए कह रहे हैं जिंदाबाद ताकि घर में रहिए. यहां आने की जरूरत नहीं है. क्या नहीं कर दिया. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है... गड़बड़ कर रहे थे तो आप लोग ही कर रहे थे. अभी हम सब का सुधार कर दिया. एक-एक काम कर दिया. कल ही हमने कह दिया, आज लागू हो गया.

सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है: नीतीश

नीतीश ने कहा- अब कह रहे हैं कि सरकारी अधिकारी को हटाओ. सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है. यह बिल्कुल गलत है. ईमानदार आदमी के खिलाफ आप लोग कार्रवाई कर रहे हैं. जो सबसे ईमानदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. ऐसे अधिकारी, जो किसी का धंधा, इधर-उधर नहीं सुनता है, उसी के खिलाफ एक्शन लेते हैं. बहुत गलत बात है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर दर्ज की जीत

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी को 89, जदयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं. वहीं, आरजेडी को 25, कांग्रेस को 6, CPI (ML) (L) को 2, जबकि CPI (M) और इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी को 1-1 सीटें मिलीं. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 5, जबकि मायावती की पार्टी BSP को 1 सीट मिली.

Similar News