बिहार चुनाव 2025 में NDA ने 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा—इस पर सस्पेंस और गहरा गया है. पिछले 30 दिनों में BJP, JDU और NDA के कई शीर्ष नेताओं ने अलग-अलग संकेत दिए, जिससे राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो गए. कुछ नेताओं ने Nitish Kumar का समर्थन किया, जबकि कई बयान पावर-शेयरिंग और आंतरिक बातचीत की ओर इशारा करते दिखे. यह रिपोर्ट उन 10 सबसे महत्वपूर्ण बयानों का विश्लेषण करती है जो तय करेंगे कि बिहार की कमान किसके हाथ में जाएगी.