नीतीश कुमार ने गिनाई 20 साल की उपलब्धियां, अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार का वादा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भभुआ में एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में 20 साल की उपलब्धियों का उल्लेख किया और अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार, महिलाओं और गरीब तबकों के सशक्तिकरण पर काम का ब्यौरा दिया. केंद्र सरकार के सहयोग, नए विकास प्रोजेक्ट्स और कैमूर जिले में किए गए सुधारों का भी जिक्र किया.;

( Image Source:  X/@NitishKumar )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सरकार की 20 साल की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया. कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से जब उनकी सरकार बनी, तब से राज्य में कानून का राज कायम है और विकास का नया अध्याय लिखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. शाम ढलते ही लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, अपराध चरम पर था, पढ़ाई-लिखाई और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं, सड़कें टूटी-फूटी थीं और बिजली की आपूर्ति लगभग ठप थी. उन्होंने दावा किया कि आज बिहार में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल है. कब्रिस्तानों और प्राचीन मंदिरों की घेराबंदी से साम्प्रदायिक तनाव खत्म हुआ है.

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव

नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले दो दशकों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2.58 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और 2.62 लाख नियोजित शिक्षकों को स्थायी दर्जा दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां 2005 से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मात्र 39 मरीज आते थे, वहीं अब औसतन 11,600 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो गई है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5400 बेड का और अन्य मेडिकल कॉलेजों को 2500 बेड का बनाने का काम चल रहा है. आईजीआईएमएस को भी 3000 बेड का किया जा रहा है.

सड़क, बिजली और रोजगार पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सड़कों और पुल-पुलियों का जाल बिछाया गया है. अब किसी भी जिले से पटना तक 5 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. सात निश्चय योजना और सात निश्चय-2 के तहत बिजली, नल का जल, शौचालय, ग्रामीण सड़क, सोलर स्ट्रीट लाइट और टेलीमेडिसिन जैसी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई हैं.

उन्होंने रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि 2005 से अब तक 49 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जा चुका है. चुनाव से पहले यह संख्या 50 लाख पार कर जाएगी. अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

महिलाओं और गरीब तबकों पर विशेष ध्यान

नीतीश कुमार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की योजनाओं का जिक्र किया. पंचायत और नगर निकाय चुनावों में 50% आरक्षण, सरकारी नौकरियों और पुलिस में 35% आरक्षण, जीविका समूहों की वृद्धि और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल इसका हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि जीविका समूह की संख्या 11 लाख तक पहुंच चुकी है और इनमें 1.40 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

गरीब परिवारों की मदद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना में 94 लाख गरीब परिवार सामने आए. इन्हें 2 लाख रुपये की सहायता एकमुश्त देने का निर्णय लिया गया है.

नवीन योजनाएं और केंद्र का सहयोग

मुख्यमंत्री ने हाल की घोषणाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें पंचायत स्तर पर विवाह भवन का निर्माण, दीदी की रसोई में भोजन की कीमत घटाकर 20 रुपये करना, पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये करना और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना शामिल है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की मदद दी जाएगी और सफल उद्यमियों को 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग का आभार जताते हुए कहा कि बिहार को 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, खाद्य प्रसंस्करण संस्थान और पटना IIT विस्तार जैसी परियोजनाओं की सौगात मिली है. साथ ही, इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में होना गौरव की बात है.

कैमूर जिले को मिली सौगात

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले कैमूर अपराध और बदहाली का गढ़ था. अब यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज, नए अस्पताल और पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है. मां मुंडेश्वरी मंदिर के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भभुआ और आसपास के क्षेत्रों में और भी काम तेजी से पूरे होंगे.

एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री मोहम्मद जमा खान, कई विधायक और एनडीए के पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और फूलों की माला व स्मृति चिन्ह भेंट किए.

Similar News