वाह रे सांसद जी... कीचड़-पानी में फंसे MP तारिक अनवर, युवक के कंधे पर चढ़ लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा, Video वायरल

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर का नायाब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर यह है कि सांसद तारिक अनवर ने कटिहार में बाढ़ का जमीनी स्तर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. कीचड़ और पानी की वजह से रास्ता मुश्किल था, ऐसे में वह युवक के कंधे पर बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचे.;

( Image Source:  Sameer Naqvi@SameerNaqviii/@SaralVyangya )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 8 Sept 2025 10:59 AM IST

बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ समय निकाल कर कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर बरारी, धुरियाही, शिवनगर, सोनाखाल और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. कीचड़ और पानी की वजह से जायजा लेना मुश्किल था. फिर क्या था, वह वह स्थानीय लोगों के कंधों पर चढ़ गए और बाढ़ प्रभवित क्षेत्र का जायजा लिया. कंधों पर बैठकर कटाव क्षेत्र का जायजा लेने वाला उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ऐसे ही एक मामले में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी वजह से उनकी काफी किरकिरी हुई थी.

दरअसल, 7 सितंबर को बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ का संकट लगातार गहराता जा रहा है. वहीं से कांग्रेस नेता तारिक अनवर सांसद हैं. चूंकि, भारी बारिश की वजह से चारों तरफ पानी और कीचड़ से हालात हैं. इस बीच जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. कुछ स्थानों पर उन्होंने नाव और ट्रैक्टर का सहारा लिया. लेकिन धुरियाही में बाढ़ से डूबे रास्तों को पार करने के लिए उन्हें युवक के कंधे का सहारा लेना पड़ा. ऐसा उन्होंने कीचड़ और पानी की वजह से उन्हें पैदल आगे बढ़ने में दिक्कत होने की वजह से किया.अब उसी का वीडियो वायरल हो रहा है.

DM से की ग्रामीणों को राहत पहुंचाने की मांग

ऐसे में एक युवक ने उन्हें कंधे पर बैठाकर पानी और कीचड़ से पार कराया. इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की जानकारी भी ली. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की मांग की. तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार समेत पूरे सीमांचल में हालात गंभीर हैं. बिहार सरकार को तत्काल राहत व पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद करेगी.

इतना एहसान नहीं कीजिए नेता जी...

सोशल मीडिया यूजर निशांत आजाद ने कहा, 'नेता जी जनता पर इतना एहसान मत कीजिए, जो आपके बोझ तले दब जाएं. आगे यूजर ने लिखा बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने बाढ़ पीड़ित लोगों के कंधों पर बैठ कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि लोगों के घर पशु परिवार सब तबाह हो गये और सांसद को इस बात की चिंता है कि इसके जूते ना खराब हो जाएं.

Full View

Similar News