Begin typing your search...

VIDEO: 'हरियाणा से लाए बीवी या जर्सी गाय', तेजस्वी यादव की पत्नी पर राजबल्लभ का विवादित बयान; बिहार चुनावी संग्राम में नई तकरार

बिहार चुनावी संग्राम के बीच राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी.नवादा के नरडीगंज की सभा में उन्होंने कहा— "हरियाणा और पंजाब से शादी करने की क्या ज़रूरत थी? बीवी लाए या जर्सी गाय?" यह बयान तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी पर सीधा हमला माना जा रहा है.राजबल्लभ यादव हाल ही में साढ़े नौ साल जेल काटकर बाहर आए हैं और लगातार लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं.

VIDEO: हरियाणा से लाए बीवी या जर्सी गाय, तेजस्वी यादव की पत्नी पर राजबल्लभ का विवादित बयान; बिहार चुनावी संग्राम में नई तकरार
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Sept 2025 10:15 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी हमले और निजी कटाक्ष और तेज होते जा रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर विवादित टिप्पणी सामने आ गई है. इस बयान ने सियासी हलकों में बवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, राजद के पूर्व विधायक और हाल ही में जेल से बाहर आए राजबल्लभ यादव ने एक जनसभा में तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए उनकी शादी पर टिप्पणी कर दी. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर भी आपत्तिजनक कटाक्ष किया, जिसे लेकर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

राजबल्लभ यादव का विवादित बयान

नवादा ज़िले के नरडीगंज प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजबल्लभ यादव ने कहा कि जाति का इस्तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिए होता है. जब शादी की बारी आई तो कहां हुई शादी? हरियाणा और पंजाब में शादी कराने की क्या ज़रूरत थी? क्या वह महिला ला रहे थे या जर्सी गाय? क्या यादव समाज में कोई लड़की नहीं थी?" राजबल्लभ यादव ने भले ही सीधे नाम न लिया हो, लेकिन उनके निशाने पर साफ़ तौर पर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी थीं.

तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की पृष्ठभूमि

तेजस्वी यादव ने साल 2021 में दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम की अपनी बैचमेट रेचल गोडिन्हो से शादी की थी। रेचल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं और शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राजश्री यादव रखा. तेजस्वी और राजश्री की एक बेटी कात्यायनी मार्च 2023 में हुई, जबकि इस साल मई में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने.

जेल से बाहर आने के बाद लगातार हमलावर

राजबल्लभ यादव हाल ही में लगभग साढ़े नौ साल जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं. वे पॉक्सो एक्ट के एक मामले में सज़ा काट रहे थे। रिहाई के बाद से ही वे लगातार लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं.

आरजेडी का पलटवार

राजबल्लभ यादव के बयान पर राजद ने सख़्त नाराज़गी जताई. नवादा के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता कौशल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह बयान सिर्फ राजश्री यादव पर हमला नहीं है बल्कि पूरे पिछड़े और दलित समाज की भावनाओं पर चोट है. आरजेडी नेताओं ने साफ़ कहा कि चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाज़ी माहौल बिगाड़ने और समाज को बांटने की कोशिश है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादव
अगला लेख