अगर हम अभी आपको मार दें तो सरकार क्या कर लेगी... इंटरव्यू में पत्रकार से बोले अनंत सिंह; वीडियो देख लोग बोले- बहुत खतरनाक हैं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंटरव्यू में अनंत सिंह पत्रकार से कहते हैं, “अगर हम अभी आपको मार दें, तो सरकार क्या कर लेगी?”जिस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. वहीं, उन्होंने साफ कहा कि वे किसी "स्टार प्रचारक' जैसे मोदी या नीतीश को नहीं बुलाते. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी से है.;

( Image Source:  News Pinch )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Oct 2025 5:19 PM IST

Anant Singh viral interview, Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार जोरों पर है. इस बार मोकामा सीट हाईप्रोफाइल सीट बन गई है. यहां से जेडीयू के टिकट पर अनंत सिंह चुनावी मैदान में हैं, वहीं उनके खिलाफ सूरजबान सिंह की पत्नी वीणा देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प बन गया है. हालांकि, इस बीच उनका एक वीडियो इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पत्रकार से कहते हुए नजर आ रहें कि अगर वे उसे मार दें तो सरकार क्या कर लेगी.

दरअसल, News Pinch के साथ एक इंटरव्यू में पत्रकार ने अनंत सिंह से कहा- नीतीश कुमार के राज में भी रोड मर्डर हो जा रहा है. इसके जवाब में अनंत सिंह कहते हैं- मर्डर दुनिया में कोई रोक सकता है क्या? आप पत्रकार हैं. अगर हम अभी आपको मार दें तो सरकार क्या कर लेगी. इस पर पत्रकार ने कहा- सरकार तो कुछ नहीं कर पाएगी.

अपराध को रोकने के लिए क्या सरकार घर-घर पुलिस बैठा दे: अनंत सिंह

अनंत सिंह ने आगे कहा कि अपराध को रोकने के लिए क्या सरकार घर-घर पुलिस बैठा दे. घर में भाई-भाई लड़ जाता है. उसमें सरकार क्या करे. क्या घर-घर पुलिस बैठा दे. इससे पहले पत्रकार ने कहा था- अपने जीवन का सबसे कठिन इंटरव्यू करने जा रहा हूं. बहुत टेंशन है... क्योंकि हमारे साथ ऐसे व्यक्ति हैं, जिनसे आप सवाल तो लंबा पूछते हैं, लेकिन वे जवाब बहुत छोटा देते हैं... तो लगता है कि अब आगे क्या पूछें.

सोशल में मचा हल्ला

अनंत सिंह का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर भौकाल मचा रहा है. लोगों ने भी जमकर अपनी राय रखे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक मिनट के लिए तो पत्रकार की सांस रूक गई थीं. दूसरे ने कहा- बड़े खतरनाक लोग हैं भाई. तीसरे ने कहा- बात भाई की लॉजिक है. क्राइम कोई सरकार नहीं रोक सकती.

स्टार प्रचारकों के बारे में सवाल पूछने पर क्या बोले अनंत सिंह?

जब अनंत सिंह से पत्रकार ने पूछा कि क्या आप स्टार प्रचारकों को बुलाते हैं तो उन्होंने पूछा कौन स्टार. इस पर पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया, जिस पर अनंत सिंह ने कहा- नहीं, हम किसी को नहीं बुलाते.

कौन हैं अनंत सिंह?

अनंत सिंह को छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. वे मोकामा से पहले भी विधायक रह चुके हैं. वे 2005 में पहली बार विधायक बने. 

Similar News