चुनाव से पहले दहला मोकामा! दुलारचंद यादव के पहले पैर में मारी गोली, फिर चढ़ा दी गाड़ी; क्या बोले प्रियदर्शी-अनंत सिंह? 5 वीडियो
बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो समूहों में गोलीबारी हुई, जिसमें लालू प्रसाद यादव के करीबी और पूर्व RJD नेता दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हो गई. दुलारचंद जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. पीयूष ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का हाथ है . घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और भारी पुलिस बल तैनात कर जांच शुरू कर दी गई.;
बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को पटना जिले के मोकामा से सनसनीखेज खबर सामने आई. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी और पार्टी के पूर्व नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात उस समय हुई जब चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच झड़प अचानक गोलीबारी में बदल गई.
जानकारी के अनुसार, दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान दो राजनीतिक गुटों के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. गोली दुलारचंद यादव के सीने में लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोलियों की आवाज़ से इलाके में अफरातफरी मच गई, लोग जान बचाकर दौड़ पड़े.
जन सुराज उम्मीदवार का आरोप
घटना के तुरंत बाद जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने फेसबुक लाइव कर सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने इस हमले की साजिश रची. पीयूष ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवाल उठाया कि उन्हें प्राइवेट गन लेकर चलने की अनुमति कैसे मिली. कुल 15-20 लोग थे. दुलार चंद यादव के पहले पैर में गोली मारी गई, उसके बाद उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई.
कौन थे दुलारचंद यादव?
दुलारचंद यादव मोकामा ताल क्षेत्र में बेहद प्रभावशाली चेहरा थे. वे 90 के दशक में लालू प्रसाद के करीबी और RJD के जमीनी कैडर के मजबूत स्तंभ थे. क्षेत्रीय राजनीति में लंबे समय तक उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई. उनका स्थानीय लोगों में मजबूत पकड़ और प्रभाव था. कहा जाता है कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में दुलारचंद की क्षेत्र में मजबूत पकड़ थी और वह RJD के ग्राउंड लेवल संगठन के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश और चुनावी वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा हो सकता है.
क्या बोले अनंत सिंह?
मोकामा से चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सूरजभान सिंह पर वोट के लिए खूनी खेल खेलने का आरोप लगाया है. अनंत सिंह का कहना है कि यह हत्या सूरजभान के इशारे पर हुई है.
चुनावी मौसम में बढ़ी टेंशन
चुनाव प्रचार के बीच इस हत्या ने क्षेत्रीय राजनीति में तनाव बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहा है.
तेजस्वी यादव क्या बोले?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में विचारधारा और जनहित के मुद्दों की लड़ाई होती है. बमबारी और गोलीबारी की नहीं! आज बिहार में एक दरोगा अनिरुद्ध पासवान की निर्मम हत्या कर दी गयी. अपराध के लिए कुख्यात मोकामा में सत्ता संरक्षित गुंडों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी. संपूर्ण देश जानता है कि बिहार चुनाव में किस प्रवत्ति के भाजपाई बिहार में डेरा डाल अपराधियों को संरक्षण दे रहे है.तेजस्वी ने कहा कि मुद्दों से डर कर जुमलेबाजी करने वाले प्रधानमंत्री जी को 35 मिनट पहले का अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता. प्रधानमंत्री बिहार में महाजंगलराज को संरक्षण और इसके पोषकों व निर्वाहकों को टिकट दे कर बिहार को बदनाम और बदहाल कर रहे हैं. बिहार की जनता प्रतिकार करेगी, आपकी इस सोच, अपराध के संरक्षण और आपके डबल इंजन को उखाड़ने का काम बिहार की धरती से किया जाएगा.