मोकामा में मतदान से पहले खूनी खेल! जन सुराज के प्रत्याशी के काफिले पर हमला, समर्थक की गोली मारकर हत्या; अनंत सिंह पर लगा आरोप
बिहार के मोकामा में चुनावी हिंसा की बड़ी घटना सामने आई है, जहां जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ और उनके समर्थक दुलार चंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि यह हमला जदयू नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने किया. काफिलों की टक्कर के बाद झड़प हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
Mokama firing case, Bihar election violence news, Piyush Priyadarshi convoy attack: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला कर उनके साथी दुलार चंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीयूष का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था. अचानक अनंत के समर्थक गाड़ियों से बाहर निकले और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
निर्मल राज नाम के यूजर ने X पर लिखा, मोकामा के गुंडा अनंत सिंह के समर्थकों ने जनसुराज के कैंडिडेट और उनके साथी पर हमला करवाया, जिससे उनके साथी की मौत हो गई. परिवार को लोगों का चीत्कार सुनिए. उन्होंने चुनाव आयोग से अनंत सिंह के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
जन सुराज के प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़
जन सुराज के एक नेता ने बताया कि हम लोग पीयूष प्रियदर्शी के काफिले की 10 गाड़ियों के पीछे थे. इसी समय सामने से अनंत सिंह का काफिला आ गया. इसी दौरान अनंत के समर्थकों ने पीयूष की गाड़ी पर हमला कर दिया और कांच तोड़ दिए. उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. बताया जाता है कि कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. इसी दौरान प्रियदर्शी पर किसी ने हमला कर दिया, जब दुलारचंद यादव ने यह देखा तो वे उन्हें बचाने के लिए निकले. इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उनकी मौत गई. दुलार चंद ने जनसुराज की सदस्यता नहीं ली थी. वे आरजेडी के नेता थे, लेकिन मोकामा में जनसुराज के प्रत्याशी को सपोर्ट कर रहे थे.
कौन था दुलार चंद यादव?
मिली जानकारी के मुताबिक, दुलार चंद यादव पटना के टाल क्षेत्र एक कुख्यात अपराधी था. वह रंगदारी, मारपीट और अवैध वसूली जैसे कई मामलों में आरोपी थी. उसके खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज की गई है.
पटना ग्रामीण के एसपी ने मामले पर क्या कहा?
पटना ग्रामीण के एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि मामला बधौर थाना क्षेत्र का है. बदलू चक गांव के पास दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी. एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. पैर में गोली मारने और फिर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई है. मौके पर पुलिस मौजूद है.
मोकामा से कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
मोकामा सीट से जदयू के अनंत सिंह, राजद की वीणा देवी और जन सुराज के पीयूष प्रियदर्शी चुनावी मैदान में हैं. अनंत सिंह यहां से विधायक रह चुके हैं.





