'क्या बिहार तुम्हारे पिता जी का है', बीजेपी विधायक पर भड़के तेजस्वी यादव; होली पर मुस्लिमों से की थी यह अपील
बिहार के एक बीजेपी विधायक द्वारा होली के अवसर पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार क्या उनके पिता जी का है. उन्होंने कहा कि आप दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन जब तक हमारी पार्टी बिहार में है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम आपके एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे.;
Tejashwi Yadav On Haribhushan Thakur Bachol: होली से पहले बिहार का सियासी पारा हो गया है. बीजेपी के एक विधायक द्वारा होली के मौके पर मुस्लिमों से घर से बाहर न निकलने की अपील पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या राज्य उनके पिता जी का है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक को फटकारने और उनसे माफी मंगवाने के लिए कहा.
दरअसल, मधुबनी जिले के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि मुसलमानों को होली के दिन टकराव से बचने के लिए घर पर ही रहना चाहिए. बता दें कि इस बार होली 14 मार्च, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस दिन मुसलमान सामूहिक नमाज अदा करते हैं.
'होली साल में एक बार आती है'
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि होली साल में एक बार आती है. यह रंगों का त्योहार है. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम दोस्तों पर कोई रंग डालता है तो वे नाराज हो जाते हैं. इसलिए मेरा कहना है कि अगर आपका दिल बड़ा है तो घर से बाहर न निकलें, ताकि कोई टकराव न हो.
'जुमा साल में 52 बार बार आता है'
विधायक ने कहा कि जुमा साल में 52 बार बार आता है. मुसलमान गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की बात करते हैं तो क्या एक जुमा हिंदुओं के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. जब उनसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष संघर्ष चाहता है, ताकि उनका वोट बैंक बढ़े, लेकिन हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते.
'क्या बिहार उनके पिता का राज्य है'
जब विधायक के बयान पर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ने मुस्लिम भाइयों से कहा है कि वे घर से बाहर न निकलें. मैं पूछना चाहता है कि क्या यह उनके पिता का राज्य है. आखिर वे ऐसा बोलने वाले होते कौन हैं?
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेहोश हैं. दलित महिलाएं जब अपने अधिकार और सम्मान की बात करती हैं तो वह उन्हें डांटते हैं. क्या उनमें विधायक को डांटने की हिम्मत है? उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू अब बीजेपी और संघ परिवार के रंग में रंग चुका है. सीएम को अपनी कुर्सी के अलावा किसी और चीज की परवाह नहीं है."
राबिहार के एक बीजेपी विधायक द्वारा होली के अवसर पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार क्या उनके पिता जी का है. उन्होंने कहा कि आप दंगे कराना चाहते हैं, लेकिन जब तक हमारी पार्टी बिहार में है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम आपके एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, अगर आपमें हिम्मत है तो इस विधायक से विधानसभा में माफ़ी मंगवाइए, लेकिन मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर पाएंगे. देश देख रहा है. बाबरी मस्जिद विवाद के दौरान उन्होंने लालू यादव को 'साहसी' कहा था. आपने उनसे कुछ सीखा होगा."
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर बहस के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि हमने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. उनकी जाति के लोगों ने भी उन्हें सीएम बनाने से मना कर दिया था, लेकिन मैंने उनका समर्थन किया.