कौन है पीके... मैं तो जानता भी नहीं, जन सुराज चीफ को लेकर ये क्या बोल गए पप्पू यादव?
सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह क्षेत्र में नए हैं और बार-बार अपनी राय बदलते रहते हैं. पहले वे नीतीश कुमार की तारीफ करते थे, अब उनकी आलोचना कर रहे हैं. पप्पू यादव ने उनकी तुलना 'दूध में पड़ी मक्खी' से की.

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उन्हें जानते तक नहीं. उन्होंने सवाल उठाया कि कुछ ही दिनों में क्षेत्र में आए व्यक्ति को यह तय करने का अधिकार कैसे मिल गया कि कौन अच्छा है और कौन बुरा. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर की बयानबाजी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी राय बार-बार बदलते रहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पहले प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की तारीफ करते थे. उन्हें सबसे अच्छा नेता बताते थे, लेकिन अब वे उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं. पप्पू यादव ने उनकी तुलना दूध में पड़ी मक्खी से करते हुए कहा कि वह बिना वजह किसी की आलोचना करते हैं और कभी-कभी बेवजह लोगों को बुरा-भला कहने लगते हैं.
सीएम फेस पर क्या बोले?
सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उठे सवाल पर स्पष्ट किया कि अभी किसी को नेता घोषित कर चुनाव लड़ने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी और उसका नेतृत्व करेगी. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव और प्रियंका गांधी जैसे वरिष्ठ नेता बाद में करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि मोदी ने कब कहा कि नीतीश कुमार के बिना बीजेपी का कल्याण नहीं हो सकता. पप्पू यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन में सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.
धीरेंद्र शास्त्री को करें बैन
इससे पहले पप्पू यादव ने बाबाओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि चुनाव नजदीक आते ही नफरत फैलाने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं. और अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास करते हैं. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर साधते हुए कहा कि वह दुनिया के नंबर वन फ्रॉड हैं और उनकी मार्केटिंग करने वाले लोग भी नटवरलाल टाइप के हैं. उन्होंने मांग की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाएं.
पीके कर रहे प्रचार प्रसार
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी भी अपना प्रचार प्रसार करने में जुटी हुई है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगे. वहीं, बीजेपी विधायक के होली पर मुसलमानों को घरों में रहने देने की सलाह पर उन्होंने कहा कि कोई भी अपना मत किसी और पर नहीं थोप सकते हैं.