Begin typing your search...

मां-बेटी की गुंडई, किया किराए के कमरे पर कब्जा, पुलिस को दी खुली धमकी- मंगेतर को बताया DIG

देहरादून में एक मां-बेटी ने मकान मालिक को परेशान कर दिया है. जहां वह अपने कमरा खाली करने को राजी नहीं है और बुजुर्ग दंपति के साथ गाली-गलौच करते हैं. साथ ही, उन्हें मारने की भी धमकी देते हैं. इस मामले में जब पुलिस को शिकायत की गई, तो बेटी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे पुलिस वाले खुद हैरान रह गए.

मां-बेटी की गुंडई, किया किराए के कमरे पर कब्जा, पुलिस को दी खुली धमकी- मंगेतर को बताया  DIG
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 March 2025 1:38 PM IST

कमरे को किराए पर देना आम बात है, लेकिन अब यह चीज जी का जंजाल बन रही है, क्योंकि मकान मालिकों को किराएदारों पर भरोसा करना बहुत भारी पड़ रहा है. सोचिए क्या हो, जब आप अपने कमरे को किराए पर दें, लेकिन कोई उसे कब्जा ले? ऐसा ही एक मामल उत्तराखंड के देहरादून से सामने आया है. जहां विकासनगर में दो बुजुर्ग दंपत्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह बड़ी परेशानी में पड़ गए हैं.

विकासनगर के एक मकान मालिक ने मां-बेटी को कमरा किराए पर दिया, लेकिन जब बाद में उन्होंने कमरा खाली करने को कहा, तो दोनों गाली-गलौच करते हैं. साथ ही, उन्हें मारने की धमकी भी देते हैं.

पुलिस को भी धमकाया

जब बुजुर्ग दंपत्ति से खुद यह मामला सुलझाया नहीं गया, तो उन्होंने पुलिस की मदद ली. ऐसे में जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मां-बेटी ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. साथ ही, बेटी ने पुलिस वालों को कहा कि वह अमृतसार के डीआईजी की मंगेतर हैं.

मां-बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज

शिकायत के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायत पर मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बुजुर्ग दंपति चंद्रप्रकाश उपाध्याय और उनकी पत्नी के शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो किराएदार नीमल मसीह और उनकी बेटी मकान खाली करने को तैयार नहीं थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने कांस्टेबल के साथ भी बदतमीजी की. ऐसे में अब दो महिलाओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

अगला लेख