रोती थी जुड़वां बेटियां, चैन से सो नहीं पाती थी मां; गला घोंटकर सुलाई मौत की नींद
उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 20 साल की मां ने अपने जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी. आरोपी ने महिला का कहना है कि वह अपनी दोनों बेटियों के लगातार रोने से परेशान से थी. जिसकी वजह से उसे ऐसा कदम उठाने पड़ा. हालांकि पहले महिला खुद का अपराध छुपाने की कोशिश में थी लेकिन बाद में वह पकड़ी गई.

इस दुनिया में एक मां के लिए उसके बच्चो से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. अपनी करुणा और प्यार से पालने वाली मां का मुकाबला भी कोई दूसरा नहीं कर सकता. लेकिन क्या हो अगर एक मां अपने बच्चे की हत्यारिन बन जाए. जी हां, एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है उत्तराखंड के हरिद्वार से जहां एक 20 साल की मां ने अपनी 6 महीने की जुड़वां बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी.
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम शिवांगी सकलानी है उसने पुलिस को बताया कि वह जब से मां बनी है बेटियों से तंग आ गई है. उसकी जुड़वां बेटियां लगातार रोती रहती थी. जिससे वह चैन से सो नहीं पाती थी. काफी बार चुप कराने के बाद भी बेटियों का रोना शुरू हो जाता था जिससे वह तंग आ जाती थी.
दुपट्टे से घोंट दिया गला
आरोपी महिला ने अपने बयान में कहा कि बेटियों को संभालने के लिए घर के किसी सदस्य से भी सहायता नहीं मिल रही थी. जिससे दिन पर दिन उसकी निराशा बढ़ती जा रही थी. हरिद्वार के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि उसने पहले उन्हें रजाई से चुप कराने की कोशिश की और जब वे रोती रहीं, तो उसने दुपट्टे से उनका गला घोंट दिया.
पति को हुआ अचानक शक
शिवांगी 6 मार्च को अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर अस्पताल गई और दावा किया कि वे बीमार हैं. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अगले दिन, जुड़वां बेटियों के पिता महेश ने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में अपनी बेटियों की मौत पर संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. डोभाल ने बताया, '6 मार्च को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि जुड़वां लड़कियों को मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद हमें पीड़ितों के पिता से शिकायत मिली जिसने बेटियों की मौत पर संदेह जताया.
महिला के खिलाफ दर्ज शिकायत
दरअसल पीड़ित पिता महेश सकलानी ने अपने बयान में कहा कि 6 मार्च को सिडकुल इलाके में अपने काम पर गया था. जहां उन्हें फोन आया कि दोनों बेटियों की तबियत खराब है. वह भागकर घर गया तब उसकी आरोपी पत्नी शिवांगी बेटियों को रानीपुर स्थित देवभूमि अस्पताल ले गईं जहां बेटियों को मृत घोषित कर दिया. बीते शुक्रवार को ज्वालापुर थाने में धारा 103 के तहत महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.
सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच
शिवांगी ने पहले अपने बयान में बताया था कि सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बेटियों को सुलाकर घर से बाहर गई थी. घर से निकलने से पहले उसने मेन गेट बंद कर लिया था, लेकिन जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि बेटियां बेहोश पड़ी हैं और पड़ोसियों के साथ मिलकर उन्हें अस्पताल ले गई. डोभाल ने बताया कि पुलिस ने दंपति के घर का जांच की और उनके पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ की. उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की और पाया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति घर में जाता हुआ नहीं दिखाई दिया, केवल मृतक बेटियों की मां को बार-बार आते जाते हुए देखा गया.