'कोई ऑफर नहीं, बकवास मत कीजिए, क्यों करेंगे स्वागत? नीतीश संग गठबंधन को लेकर भड़के तेजस्वी
बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी में शामिल होने की अटकलें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा, "बकवास मत करो, कोई ऑफर नहीं है.'

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी में शामिल होने की अटकलें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा, "बकवास मत करो, कोई ऑफर नहीं है.'
तेजस्वी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. वहीं, जेडीयू और आरजेडी के नेताओं की तरफ से भी इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के पार्टी बदलने की अटकलें लगाई गई हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने इन अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगाने की कोशिश की है.
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि राजद के साथ गठबंधन को लेकर कोई भी निर्णय केवल लालू प्रसाद यादव और वे स्वयं ही ले सकते हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे पहले जैसे नहीं रहे, जिसकी झलक उनकी सभाओं में इस्तेमाल की जा रही भाषा से साफ दिखाई देती है. इसके साथ ही तेजस्वी ने भाजपा पर आरक्षण विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होती है, तो बिहार सरकार के वकील मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखते.
खबर अपडेट की जा रही है...