दिल्ली दरबार से बिहार का प्लान... कांग्रेस से बैठक के बाद तेजस्वी बोले- नीतीश चाचा हो गए हाईजैक
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने 20 साल से सत्ता में रही सरकार पर हमला बोला और बताया कि 17 अप्रैल को पटना में गठबंधन की बैठक होगी. उन्होंने गरीबी, पलायन और कम प्रति व्यक्ति आय को मुख्य चुनावी मुद्दा बताया. कांग्रेस और राजद ने साझा रणनीति पर सहमति जताई है.;
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह तैयार है और आगामी बिहार चुनाव विकास और जन सरोकार के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने सकारात्मक चर्चा की है। 17 तारीख को पटना में सभी सहयोगी दलों की बैठक होगी, जहां अंतिम रणनीति तय की जाएगी."
तेजस्वी ने 20 साल की राज्य सरकार और 11 साल की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार आज भी देश का सबसे गरीब राज्य है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज़्यादा पलायन होता है. इन सरकारों ने सिर्फ शासन किया, तरक्की नहीं दी, उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव के लिए तैयार है.
जल्द होगा सीट बंटवारा
बैठक में तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलकर साझा रणनीति को अंतिम रूप दिया. गठबंधन का फोकस सामाजिक न्याय, युवाओं को रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर रहेगा. अब पटना की बैठक के बाद सीट बंटवारे और अभियान की रणनीति को तेज़ी से अंजाम दिया जाएगा.कौन होगा सीएम चेहरा?
सीएम फेस की बात पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं आपलोग क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर. हमलोग बातचीत करके सभी चीजें सामने ले आएंगे.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
दिल्ली में RJD और कांग्रेस की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बैठक बेहद मजबूत रही और हम एकजुट होकर NDA सरकार का मुकाबला करेंगे. सभी मुद्दों पर क्रमबद्ध चर्चा होगी. वहीं कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इसे एक शुरुआत बताते हुए कहा कि 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक होगी, जिसमें सभी दल मिलकर साझा रणनीति पर आगे बढ़ेंगे.