पलायन के मुद्दे पर घिरी NDA सरकार ने निकाल ली काट, किन योजनाओं को लागू करने का है प्लान
बिहार चुनाव से पहले युवाओं का पलायन बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रहा था, जिसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को 62,000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और आईटीआई छात्रों के लिए पीएम-सेतु योजना शुरू की. साथ ही, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज-मुक्त ऋण और छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 3,600 रुपये करने का ऐलान किया.;
Bihar migration issue: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं का रोजगार और राज्य से हो रहा पलायन सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. कांग्रेस-आरजेडी से लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी लगातार एनडीए सरकार को घेर रही हैं कि वह बिहार से पलायन रोकने में विफल रही. इसी आरोप का जवाब देने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को रोजगार और कौशल विकास से जुड़ी कई सौगातें दीं.
पीएम मोदी ने समस्तीपुर में पिछड़े वर्ग के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बने कौशल विकास विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के युवाओं को रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर न जाना पड़े और उन्हें यहीं बेहतर भविष्य मिल सके.
आईटीआई छात्रों को रोजगार से जोड़ने पर जोर
यह कार्यक्रम आईटीआई (ITI) पास छात्रों के दीक्षांत समारोह से जुड़ा हुआ था, जिसमें देशभर से छात्र शामिल हुए. पीएम मोदी ने इस मौके पर 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु (PM SETU) योजना की शुरुआत की. इस योजना का मकसद आईटीआई संस्थानों को उद्योगों से सीधे जोड़ना है, ताकि छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी आसानी से मिल सके. इसके अलावा, देशभर के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 स्किल लैब्स का उद्घाटन भी किया गया.
पलायन की समस्या पर सीधी चोट
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार और पूर्वी भारत के युवा अक्सर बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करते हैं. अब केंद्र सरकार की कोशिश है कि यह समस्या जड़ से खत्म हो और युवाओं को यहीं अवसर मिलें. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की भी तारीफ की और कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और छात्रवृत्ति में बड़ा बदलाव
पीएम मोदी ने बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का जिक्र करते हुए बड़ा ऐलान किया कि अब शिक्षा ऋण को पूरी तरह से ब्याज-मुक्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि 1,800 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दी गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल छात्रों का बोझ कम होगा, बल्कि उनकी पढ़ाई भी बिना रुकावट जारी रह सकेगी. यानी, चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार और शिक्षा को लेकर युवाओं को सीधा संदेश दिया है कि अब बिहार में ही बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.