फिर से चर्चा में नीतीश बाबू! PM मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में 1 मिनट तक हाथ जोड़कर बैठे रहे सीएम फिर...
Bihar Election 2025: बीते दिन नीतीश कुमार ITI कार्यक्रम की रूपरेखा को दूसरे नेता पढ़ रहे थे. इसे दौरान सीएम 1 मिनट तक हाथ जोड़कर बैठे रहे. वे हाथ हल्के-हल्के हिला रहे थे, एक पल के लिए बगल की ओर देखे, और बीच में स्माइल भी की. अब चुनाव में सीएम के व्यवहार को मुद्दा बनाया जा सकता है.

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियां निकाल रहे हैं और वादे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें कहां पीछे रहने वाले हैं. वह भी 10वीं बार सीएम कुर्सी हासिल करने के लिए जोर लगा रहे हैं. शनिवार उनका एक वीडियो चर्चा में आ गया.
सीएम नीतीश ने शनिवार को देश भर के आईटीआई टॉपर्स के लिए आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में वर्चुअली हिस्सा लिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को प्रमाणपत्र सौंपे. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनका एक व्यवहार चर्चा में आ गया. वो लगभग एक मिनट तक हाथ जोड़े बैठे रहे.
नीतीश का वीडियो वायरल
कार्यक्रम की रूपरेखा को दूसरे नेता पढ़ रहे थे. इसे दौरान सीएम 1 मिनट तक हाथ जोड़कर बैठे रहे. वे हाथ हल्के-हल्के हिला रहे थे, एक पल के लिए बगल की ओर देखे, और बीच में स्माइल भी की. अब चुनाव में सीएम के व्यवहार को मुद्दा बनाया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले मार्च में पटना में एक खेल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के समय उन्हें हंसते और बातचीत करते देखा गया था, जिस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं. साथ ही उन पर आयोजन स्थल से चले जाने का आरोप भी लगाया गया था.
महिला के कंधे पर रखा हाथ
मार्च में केंद्र व राज्य परियोजनाओं की शुरुआत के दौरान उन्हें एक महिला की कंधे पर हाथ रखते देखा गया, जिसकी विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी और सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था. इसके बावजूद जेडीयू और भाजपा ने सार्वजनिक रूप से उनका बचाव किया है.
मुख्यमंत्री ने मई में पटना में एक अधिकारी को दिए गए पौधे को उनके सिर पर रख दिए थे, इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने लोगों को हैरान और हंसने पर मजबूर कर गया था.
ये भी पढ़ें :नीतीश कुमार रहेंगे या जाएंगे, चुनाव की तारीखों के एलान से पहले क्या कह रहे ओपिनियन पोल?
चुनाव की तैयारी में जुटे नीतीश बाबू
सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास में लगभग 400 जेडीयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. यह बैठक इस बात का संकेत थी कि पार्टी अध्यक्ष फिलहाल सक्रिय हैं और राजनीतिक लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चा काफी समय से है, हालांकि मुख्यमंत्री ने इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. निशांत कभी-कभी सार्वजनिक बयान देते हैं और अपने पिता को आगामी चुनाव में समर्थन मांगते रहे हैं.