एग्जिट पोल में मचा बवाल: बिहार में NDA को बढ़त, लेकिन AI पॉलिटिक्स के सर्वे में फंसा खेल; तेजस्वी आगे, तेज प्रताप-खेसारी आउट!

बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. जहां ज्यादातर सर्वे में NDA को बढ़त मिल रही है, वहीं AI Politics के सर्वे में तेजस्वी यादव को बढ़त दिखाई गई है. इस बीच तेज प्रताप यादव और खेसारी लाल यादव अपने-अपने सीटों पर पिछड़ते दिख रहे हैं. पूरा बिहार सियासी बवंडर में है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Nov 2025 11:26 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स ने सियासी पारा हाई कर दिया है. जहां ज्यादातर सर्वे नीतीश कुमार के एनडीए को फिर से सत्ता में आते दिखा रहे हैं, वहीं AI Politics–News Pinch के एग्जिट पोल ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार की सत्ता के ताज के लिए एनडीए और महागठबंधन के बीच काटे की टक्कर है- यानी किसी भी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं. लेकिन सबसे बड़ा ड्रामा हुआ तब, जब इस पोल ने सीट-दर-सीट अंदाजा जारी किया, जिसमें कई बड़े चेहरों की कुर्सी हिलती नजर आई.

तेजस्वी यादव से लेकर सम्राट चौधरी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तक सभी दिग्गजों की किस्मत अब ईवीएम की गिरफ्त में है. आइए जानते हैं किस सीट से कौन जीत की पटरी पर है और किसका पत्ता साफ हो सकता है.

राघोपुर में फिर तेजस्वी का जलवा, तीसरी बार जीत तय?

AI Politics के मुताबिक, वैशाली जिले की राघोपुर सीट से आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव एक बार फिर आगे चल रहे हैं. सर्वे बताता है कि तेजस्वी तीसरी बार लगातार यह सीट जीत सकते हैं. यह बढ़त उन्हें न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर, बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए भी बड़ा मनोबल दे सकती है.

तारापुर में चमके सम्राट चौधरी, बीजेपी को राहत

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के तेजतर्रार नेता सम्राट चौधरी को मुंगेर की तारापुर सीट से स्पष्ट बढ़त मिल रही है. यहां उनका मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार अरुण शाह से है, लेकिन सर्वे कहता है- “तारापुर में सम्राट का सिक्का चलेगा!”

महुआ में तेज प्रताप की गाड़ी फंसी!

लालू यादव के बड़े बेटे और अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के मुखिया तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से मैदान में हैं, लेकिन एग्जिट पोल ने उनका खेल बिगाड़ दिया है. सर्वे में आरजेडी के मुकेश रौशन को बढ़त दिखाई गई है. यानी, महुआ में तेज प्रताप की ‘रथ यात्रा’ शायद इस बार थम जाए.

छपरा में नहीं चला खेसारी लाल का स्टारडम

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने छपरा से आरजेडी के टिकट पर राजनीति में डेब्यू किया, लेकिन AI Politics के सर्वे के अनुसार वे भाजपा की छोटी कुमारी से पिछड़ रहे हैं. जनता ने शायद इस बार सिनेमा नहीं, सियासत को चुना है.

लखीसराय से विजय सिन्हा को बढ़त, मोकामा में अनंत सिंह पीछे

लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को सर्वे में बढ़त मिली है. वहीं, मोकामा सीट से जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह पिछड़ते दिख रहे हैं. सर्वे कहता है- “मोकामा में वीणा देवी का पलड़ा भारी है.” सीवान के रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं, जबकि भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय (जन सुराज पार्टी) को करगहर सीट से हार का सामना करना पड़ सकता है.

तेजस्वी यादव की स्ट्रैटेजी- फोन पर ‘वॉर रूम’ ऑपरेशन

मतदान खत्म होते ही तेजस्वी यादव एक्शन मोड में हैं. बुधवार को उन्होंने राज्यभर में 143 आरजेडी उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बातचीत की. तेजस्वी ने साफ कहा कि “मतगणना वाले दिन किसी भी हालत में काउंटिंग सेंटर मत छोड़ना. सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन पोलिंग एजेंट को डरना नहीं है.” उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के नेताओं को प्रशिक्षित किया और फॉर्म 17सी मिलान, ईवीएम सील चेकिंग जैसी तकनीकी बातों पर सख्त निर्देश दिए.

14 नवंबर को खुलेंगे ईवीएम के ताले

बिहार के 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. तेजस्वी की आरजेडी ने कांग्रेस, सीपीआई, माले, सीपीएम, वीआईपी और आईआईपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. अब सबकी निगाहें काउंटिंग डे पर टिकी हैं - क्या नीतीश कुमार फिर इतिहास दोहराएंगे या तेजस्वी नया अध्याय लिखेंगे?

Similar News