3 बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी, पति बना गवाह; फूफेरे भाई को बनाया नया हमसफर

जंदाहा नगर पंचायत क्षेत्र से सामने आया यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. पारिवारिक रिश्तों, प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज से जुड़ी इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इसमें एक महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने फूफेरे भाई से विवाह कर लिया.;

( Image Source:  X/ @tusharcrai )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

जंदाहा नगर पंचायत क्षेत्र से सामने आया यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. पारिवारिक रिश्तों, प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज से जुड़ी इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इसमें एक महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने फूफेरे भाई से विवाह कर लिया.

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला के पहले पति ने न केवल इस रिश्ते को स्वीकार किया, बल्कि कोर्ट मैरिज में स्वयं गवाह बनकर पत्नी को खुशी-खुशी विदा भी किया. इस विवाह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है.

प्रेम प्रसंग से कोर्ट मैरिज तक

जानकारी के अनुसार, तीन बच्चों की मां रानी कुमारी ने अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. गोबिंद कुमार रिश्ते में रानी के फूफेरे भाई बताए जा रहे हैं. दोनों के बीच पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध था, जो धीरे-धीरे गहराता चला गया. रानी कुमारी की पहली शादी साल 2011 में जंदाहा निवासी कुंदन कुमार से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी. कुंदन कुमार जंदाहा में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. इस शादी से दोनों के तीन बच्चे हैं. मौजूदा स्थिति में तीनों बच्चे अपने पिता कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे.

बार-बार घर छोड़ने से पति था परेशान

जानकारी के मुताबिक, रानी कुमारी अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ रहने के लिए पहले भी कई बार पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थीं. इस वजह से कुंदन कुमार लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थे. रानी के बार-बार घर छोड़ने की आदत से कुंदन तंग आ चुका था और अंत में उसने रानी के फैसले को स्वीकार कर लिया.

पति बना शादी का गवाह

बताया गया है कि रानी कुमारी ने साफ तौर पर अपने पति को बता दिया था कि वह अब गोबिंद कुमार के साथ रहना चाहती हैं. बच्चों को कुंदन के पास छोड़ने की सहमति बनी. रानी की खुशी को देखते हुए कुंदन कुमार ने गोबिंद कुमार से उनकी शादी करवा दी और इस कोर्ट मैरिज में खुद गवाह भी बना. शादी के बाद गोबिंद कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा “मुझे विश्वास है कि अब वह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाएगी.”

Similar News