अकेली लड़की ने 10, 20, 30 या 50 नहीं 800 लोगों को कर दिया HIV+; पटना बस अड्डे पर लोगों ने पकड़ा | Video

कभी कोई इंसान नहीं चाहता कि उसे एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी हो. अगर किसी को एकबार एचआईवी हो जाता है तो वो जिंदगी भर रहता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला डाला है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने 10, 20, 30 या 50 नहीं बल्कि 800 लोगों को एचआईवी कर दिया. जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तो लड़की की पहचान करके उसको पकड़ने की कोशिश की जाने लगी.;

( Image Source:  X/ @virjust18 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

कभी कोई इंसान नहीं चाहता कि उसे एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी हो. अगर किसी को एकबार एचआईवी हो जाता है तो वो जिंदगी भर रहता है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला डाला है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने 10, 20, 30 या 50 नहीं बल्कि 800 लोगों को एचआईवी कर दिया.

जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तो लड़की की पहचान करके उसको पकड़ने की कोशिश की जाने लगी. इस घटना से लोगों में डर का माहौल है. हालांकि लड़की को पटना बस अड्डे पर लोगों ने पकड़ लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में दी जा रही जानकारी में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

लोगों को देखकर भाग रही थी लड़की

पिछले कई दिनों से पटना में एचआईवी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. जिसके बाद लोगों में एक डर सा पैदा हो गया था. जिसके बाद पता चला कि एक लड़की कि वजह से 800 लोगों को एचआईवी हुआ है. इसके बाद लोगों ने लड़की को पकड़ना शुरू कर दिया. पटना बस अड्डे पर लोगों को लड़की पकड़ने में कामयाबी मिली.

लड़की ने लोगों को अपने पास आता देख वहां से भागने की कोशिश की लेकिन अंत में उसको पकड़ लिया गया. हालांकि ये जानकारी सिर्फ इस वायरल वीडियो के आधार पर ही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी अब तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो एक्स पर Tanvir Rangrez नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे यूजर्स

वीडियो सामने आने के बाद अब यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'Tanvir Rangrez Ji HIV ऐसे एक व्यक्ति से सैकड़ों को फैलने की कोई पुष्टि नहीं होती, ऐसी खबरें अक्सर डर फैलाने वाली अफ़वाह निकलती हैं, तथ्य नहीं.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा 'ऐसी अफवाह भी सही है जिससे कोई सामाजिक फायदा हो , लोग डर से गलत काम से रुके तो सही.' तीसरे यूजर ने लिखा 'लड़की को दोष दें या फिर उन 800 लोगों को जिन्होंने अपनी हवस मिटाने के लिए इसका फायदा उठाया?'

कैसे होता है एचआईवी?

एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो शरीर की उन कोशिकाओं पर हमला करता है, जो संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं. जब ये कोशिकाएं कमजोर हो जाती हैं, तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. यह वायरस एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति के कुछ शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है.

इसके प्रसार के सबसे सामान्य कारणों में बिना सुरक्षा के यौन संबंध बनाना शामिल है, खासतौर पर तब जब कंडोम या एचआईवी की रोकथाम और उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का उपयोग न किया गया हो. इसके अलावा, इंजेक्शन द्वारा नशीली दवाओं के सेवन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरण साझा करना भी संक्रमण का एक बड़ा कारण है.

Similar News