हमें किसने बनाया अल्लाह ताला ने! आजमगढ़ के CBSE स्कूल का वीडियो वायरल होते मचा बवाल, लोग बोले- ये क्या हो रहा?
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर 5–6 साल के छोटे बच्चों से धार्मिक सवाल पूछती नजर आ रही हैं. बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में एक लाइन में खड़े होकर सवालों के जवाब देते हैं. यह वीडियो कथित तौर पर CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इसे लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टीचर छोटे-छोटे बच्चों से कुछ धार्मिक सवाल पूछ रही हैं. बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए हैं और उनकी उम्र करीब 5-6 साल की लग रही है वे सब एक लाइन में खड़े हैं. वीडियो में टीचर की आवाज साफ सुनाई दे रही है, लेकिन उनका चेहरा दिखाई नहीं देता.
टीचर बच्चों से पूछती हैं, 'तुम कौन हो? बच्चे एक साथ जोर से जवाब देते हैं, 'मुसलमान' फिर टीचर पूछती हैं, 'तुमको किसने बनाया? बच्चे कहते हैं, 'अल्लाह ने.' इसके बाद टीचर पूछती हैं, 'जमीन, चांद, सूरज किसने बनाया?' बच्चे फिर जवाब देते हैं, 'अल्लाह ताला ने.' टीचर के सवाल सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं रहे उसने पूछा-
-टीचर का सवाल- हमें रोजी रोटी कौन देता है?
-बच्चों का जवाब- अल्लाह ताला
-टीचर का सवाल- हमारे नबी सल्लाल्लाहू अलैहि वसल्ल्म का नाम?
-बच्चों का जवाब- बीबी अमीना
-टीचर का सवाल- हमारे नबी सल्लाल्लाहू अलैहि वसल्ल्म के वारिस का नाम?
-बच्चों का जवाब- अब्दुल मुत्तलिब
-टीचर का सवाल- हमारे नबी कहां पैदा हुए थे?
-बच्चों का जवाब- मक्का
-टीचर का सवाल- कुरान शरीफ कितने साल में नाजिल हुआ था?
-बच्चों का जवाब- 3 साल
-टीचर का सवाल- इकरा का मतलब
-बच्चों का जवाब- पढ़ना
सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त है स्कूल
यह वीडियो कथित तौर पर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और सराय थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट कोटिला में स्थित है. इलाके में करीब 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू लोग रहते हैं. स्कूल समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का बताया जा रहा है, जबकि स्कूल के डायरेक्टर का नाम नोमान है. यह वीडियो सामने आने के बाद काफी विवाद हो गया है. लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों को स्कूल में इस तरह धार्मिक शिक्षा देना सही नहीं है.
टीचर के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची. आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. उन्होंने संबंधित टीचर को नोटिस भेजा है और वीडियो की पूरी जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बना दी है. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. टीचर के ऐसे सवाल सुनकर पूरा सोशल मीडिया हैरान और जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. एक ने कहा- ये आखिर क्या हो रहा है हम बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते है और वहां यह सब सिखाया जा रहा है.' एक ने कहा- टीचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेना चाहिए और उसे उसके पद से हटा देना चाहिए.'




