बिहार के एग्जिट पोल में PK फ्लॉप तो लुढ़क गया महागठबंधन! राज्य में फिर नीतीशे सरकार लेकिन जनता की पहली पसंद तेजस्वी, जानिए कैसे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए वापसी की राह पर दिखाई दे रहा है. कई लोगों ने जहां नीतीश के स्वास्थ्य और उनके राजनीतिक असर को लेकर सवाल उठाए थे, वहीं Axis My India और Today's Chanakya जैसे सर्वे इस बार एनडीए को बढ़त दे रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए वापसी की राह पर दिखाई दे रहा है. कई लोगों ने जहां नीतीश के स्वास्थ्य और उनके राजनीतिक असर को लेकर सवाल उठाए थे, वहीं Axis My India और Today's Chanakya जैसे सर्वे इस बार एनडीए को बढ़त दे रहे हैं.
Axis My India के अनुसार, एनडीए को 121 से 141 सीटें, जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, Today's Chanakya Exit Poll में एनडीए को 160 सीटें, महागठबंधन को 77 सीटें, और अन्य दलों को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि इन किसी दावे की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
एनडीए के वोट शेयर में 6% की बढ़ोतरी
2020 के मुकाबले इस बार एनडीए के वोट शेयर में बड़ा उछाल देखा जा सकता है. Axis My India के अनुसार, एनडीए को 43% वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 37% था. महागठबंधन को 41% वोट शेयर का अनुमान है. यह बढ़त मुख्य रूप से चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के एक साथ आने से हुई है. पिछली बार दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे.
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को झटका
प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज पार्टी (JSP) को इस चुनाव में उम्मीदों के बावजूद खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है. Axis My India के अनुसार, JSP को केवल एक सीट या अधिकतम 4% वोट शेयर मिलने की संभावना है. हालांकि यह वोट शेयर महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है.
महिलाओं और पिछड़े वर्गों ने थमाया नीतीश को समर्थन
Axis My India के अनुसार, बिहार की महिलाओं ने इस बार भी नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. सर्वे के मुताबिक, 45% महिला वोट NDA के पक्ष में, जबकि 40% महागठबंधन के पक्ष में गए हैं. जन सुराज को लगभग 3% महिला वोट मिलने का अनुमान है. इस बार महिलाओं की वोटिंग में भी बड़ा अंतर देखने को मिला- 74.03% महिलाओं ने वोट डाला, जो पुरुषों से करीब 10% अधिक है. नीतीश की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसे वादों का असर साफ दिख रहा है.
जातिगत समीकरण में NDA को भारी समर्थन
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, NDA को इस बार OBC, EBC, SC और सवर्ण वोटरों का जबरदस्त समर्थन मिला है. वहीं, महागठबंधन अपने मुस्लिम-यादव वोट बैंक तक सीमित नजर आ रहा है.
Today's Chanakya के अनुसार-
- एनडीए: 44% वोट
- महागठबंधन: 38% वोट
- अन्य: 18% वोट
जातिगत वोट शेयर में महागठबंधन को यादवों से 67% वोट, जबकि एनडीए को 23% वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, OBC और EBC वर्ग में NDA को 55% वोट मिलने की संभावना है.
नीतीश के लिए बड़ी जीत, तेजस्वी बने ‘जनता की पसंद’
हालांकि एग्जिट पोल्स एनडीए की जीत दिखा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर जनता की पहली पसंद अब भी तेजस्वी यादव हैं. Axis My India के अनुसार, 34% लोग तेजस्वी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि 22% नीतीश कुमार को. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह नतीजे RJD की संगठनात्मक कमजोरी और अन्य जातियों को अपने साथ जोड़ने में नाकामी का संकेत हैं.





