पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, लेकिन RJD-VIP ने नहीं घोषित किए एक भी प्रत्याशी; क्या महागठबंधन में सब ठीक है?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आने के साथ ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. आरजेडी ने संकेत दिया है कि वह मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के लिए अपनी कुछ सीटें छोड़ सकती है, लेकिन कांग्रेस के हिस्से में कोई कटौती नहीं की जाएगी. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच कई दौर की बैठकें होने के बावजूद अभी तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Oct 2025 6:40 AM IST

Bihar Election 2025 RJD Congress seat deal, VIP party seat controversy: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है, लेकिन महागठबंधन गठजोड़ में सीट बंटवारे की जटिलताएं अभी भी सुलझी नहीं हैं. इस बीच, VIP नेता मुकेश सहनी की नाराज़गी और मांगों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है

सूत्रों के अनुसार, VIP को अपेक्षित से कम और कमजोर सीटें दिए जाने से सहनी असंतुष्ट हैं. महागठबंधन के अंदर इस नाराज़गी को शांत करने के लिए आरजेडी (RJD) ने अपनी कुछ सीटें छोड़ने के लिए प्रस्ताव रखा है, ताकि VIP को उसकी मांगों के मुताबिक जगह मिल सके.

कांग्रेस सहनी को सीटें देने को तैयार नहीं

तेजस्वी यादव की पार्टी  RJD सहनी को 8–9 सीटें देने के लिए तैयार है, लेकिन चुनौती यह है कि कांग्रेस इस प्रस्ताव को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस अभी तक अपनी सीटों में कटौती पर सहमति नहीं दिखा रही है, और यह भी नहीं बता रही कि कौन-कौन सी सीटें छोड़ने के लिए तैयार है. 

VIP को नहीं मिला एक भी सिंबल

VIP के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि RJD और कांग्रेस दोनों पहले चरण के प्रत्याशियों को सिंबल जारी कर चुकी हैं, जबकि अभी तक VIP को एक भी सिंबल नहीं मिला है. यह स्थिति पार्टी को गंभीर संकट में खड़ी कर रही है. VIP प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने कहा है कि महागठबंधन अभी तक एक स्वस्थ और निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंच पाया है.

सहनी को मनाने की कोशिश जारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सहनी को मनाने की पहल की, और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फोन किया. इस कोशिश से गठबंधन में टूट की संभावना को कुछ हद तक टाला गया है। लेकिन हालाँकि, सीटबंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस दोनों के बीच विवाद जारी है.

रडार पर यह भी है कि राजद सांसद संजय यादव कांग्रेस नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली जा चुके हैं, लेकिन गुरुवार शाम तक भी महागठबंधन में सहनी की मांगों पर पूर्ण निर्णय नहीं हो पाया.

गठबंधन के ढांचे पर खड़े हुए सवाल

इस प्रकार, पहले चरण का नामांकन दाखिल होने से महज एक दिन पहले तक, महागठबंधन के अंदर VIP की सीट मांग और कांग्रेस की अड़चन ने गठबंधन के ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सहनी की नाराज़गी, सीट वितरण विवाद और कांग्रेस की हठधर्मी मिलकर इस राजनीतिक कहानी को एक क्लाइमेक्स की ओर ले जा रही है.

Similar News