महुआ में भाइयों के बीच सियासी जंग: तेजस्वी ने किया चुनाव प्रचार, क्या पलटवार करेंगे तेज प्रताप?

बिहार चुनाव 2025 में लालू परिवार की सियासी जंग एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार दोनों भाइयों के बीच सियासी जंग की चर्चा तेजस्वी यादव द्वारा महुआ में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने की वजह से शुरू हुई है. अब सबकी निगाहें तेज प्रताप यादव पर टिक गई हैं. लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वे राघोपुर में जाकर पलटवार करेंगे?;

( Image Source:  ANI )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 3 Nov 2025 11:28 AM IST

तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उसी सीट पर आरजेडी प्रत्याशी मुकेश रौशन के पक्ष में तेजस्वी यादव के प्रचार के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है. कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करेंगे तो वे राघोपुर जाकर प्रचार करेंगे.

अब क्या आरजेडी के अधिकृत प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन पार्टी के सिटिंग विधायक भी हैं. इस बार उनका और तेज प्रताप का महुआ से चुनाव लड़ने से आरजेडी के समर्थक पिछले कई दिनों से इस ऊहापोह में थे कि किसे वोट दें और किसे न दें. इस स्थित को तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार कर स्पष्ट कर दी है. तेजस्वी यादव से महुआ सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में 2 नवंबर को चुनाव प्रचार कर साफ कर दिया है कि कोई इस भ्रम में न रहे हैं कि यहां से आरजेडी जुड़ा कौन-कौन चुनाव रहा है. 

आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील

तेजस्वी प्रसाद यादव ने महुआ में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि उन्होंने मतदान करने वालों से अपने दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार रौशन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'लालटेन' (RJD का चुनाव चिह्न) जब जलेगी तभी सरकार बनेगी.

पार्टी से बड़ा कोई नहीं

उन्होंने कहा कि “पार्टी से बड़ा कुछ नहीं है. चाहे सामने सामने कोई भी क्यों न हो? पार्टी रहेगी, तभी सब रहेगा; पार्टी अगर नहीं रही तो कुछ नहीं रहेगा. इस सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मुकेश कुमार हैं.इसलिए उन्हीं के पक्ष में सभी लोग मतदान करें.”

भ्रम में नहीं रहे महुआ के लोग

तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार, बेहतर शिक्षा और आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे वादे भी किए कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो इन पर काम होगा. उन्होंने विशेष रूप से अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का नाम नहीं लेते हुए यह जताया कि महुआ क्षेत्र में लोगों को भ्रम रहने की जरूरत नहीं है. पार्टी के उम्मीदवार को चुनना जरूरी है.

तेज प्रताप ने 31 अक्टूबर को दी थी ये चेतावनी

वहीं, तेज प्रताप यादव ने 31 अक्टूबर 2025 को कहा था कि यदि तेजस्वी प्रसाद यादव ‎'महुआ' सीट पर प्रचार करने जाते हैं, तो वे 'राघोपुर' में जाकर तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रचार करेंगे.

तेजप्रताप ये भी कहा था, 'आज हर महुआवासी के जुबान पर महुआ मेडिकल कॉलेज का नाम है. महुआ के लोग जात-पात से ऊपर उठकर महुआ विधानसभा से मुझे जीत दिलाने का काम करेंगे. आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड के 8 नंबर के बटन को दबाकर अपने नेता तेज प्रताप यादव को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है. हम महुआ मेरा परिवार है. महुआ के विकास को लेकर हम हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

अब अहम सवाल यह है कि तेज प्रताप अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप क्या राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ जाकर अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी प्रेम कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं है. फिलहाल, इस मसले पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Similar News