Bihar Election 2025 Result: 46 मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें कब-कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में डाले गए मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से होगी. शाम तक सभी सीटों के परिणाम आ जाएंगे. चुनाव परिणाम से ही यह तय होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू-भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सत्ता में बनी रहेगी या तेजस्वी यादव की राजद नीत भारत-नेतृत्व वाली गठबंधन नौ बार के मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करेगी.;

By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 13 Nov 2025 1:36 PM IST

Bihar Election 2025 Result: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में डाले मतों की गिनती के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. ईवीएम मशीनों को पूरी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना और रुझानों की घोषणा शुक्रवार (14 नवंबर 2025) को सुबह 8 बजे शुरू होगी. स्ट्रांग रूमों की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. चुनाव परिणाम के रुझान सुबह 8:30 बजे से आने लगेंगे. अंतिम परिणाम शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. जानें कब होगी काउंटिंग, कब आएगा परिणाम और बिहार चुनाव परिणाम को लेकर क्या अहम बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है.

शांतिपूर्ण मतगणना के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी

चुनाव आयोग ने मतगणना और परिणामों की घोषणा शांतिपूर्ण कराने के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. सबसे बाहरी घेरे में बिहार पुलिस के जवान तैनात हैं, बीच के घेरे में बिहार सैप (SAP) के बल हैं और सबसे अंदर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रवेश द्वार पर कड़ी तलाशी (फ्रिस्किंग) की व्यवस्था है और हर काउंटिंग सेंटरों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से 24 घंटे की जा रही है.

अधिकृत अधिकारियों को ही प्रवेश की इजाजत

चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना की पारदर्शिता में किसी भी स्तर पर चूक न हो, इसके लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. स्ट्रांग रूम को हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था है. मतदान केंद्र के अंदर केवल अधिकृत अधिकारियों को ही प्रवेश की इजाजत है. मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी मतगणना के दिन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ताकि निगरानी और तालमेल में किसी प्रकार की चूक न हो.

46 केंद्रों पर काउंटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग सही तरीके से कराने के लिए कुल 243 मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं. पर्यवेक्षक मतगणना के दिन विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पर्यवेक्षण का काम करेंगे.

पोस्टल बैलेट की गिनती के बदले नियम

चुनाव आयोग ने इस बार पोस्टल बैलेट गिनने के नियम को बदल दिया है. अब इसकी गिनती आखिरी दो राउंड की काउंटिंग से पहले होगी. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, सीटों के रुझान और नतीजे साफ होते जाएंगे. उम्मीद है कि दोपहर तक सरकार और सीटों की तस्वीर साफ हो जाएगी.

मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य उपकरण ले जाने पर रोक

मतगणना केंद्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसी को कोई भी मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टील एवं वीडियो कैमरा अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है. ईवीएम की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना हाल में 15 टेबल की व्यवस्था की गई है. 14 टेबल पर ईवीएम की गणना होगी एवं एक टेबल सहायक निर्वाची अधिकारी द्वारा संचालित होगा. प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक माइक्रो आब्जर्वर को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

सभी प्रत्याशी टेबल की संख्या के आधार पर काउंटिंग अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं. इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से टेबल निर्धारित हैं, जिस पर प्रत्याशियों द्वारा गणन अभिकर्ता काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति का प्रावधान है.

यहां देखें काउंटिंग का लाइव अपडेट

चुनाव परिणाम सबसे तेज और आधिकारिक अपडेट आप भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India- ECI) की वेबसाइट (results.eci.gov.in) पर देख सकते हैं. इसके अलावा, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव रुझान उपलब्ध होंगे. सभी प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनल (टीवी और यूट्यूब) भी मतगणना का लाइव प्रसारण करेंगे. लोग https://results.eci.gov.in पर मतगणना का लाइव कवरेज देख सकते हैं.

मोबाइल पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

चुनावी नतीजों को अपने मोबाइल पर ट्रैक करने के लिए सभी बड़े न्यूज वेबसाइट्स और उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर जाकर देख सकते हैं. या फिर ECI का 'वोटर हेल्पलाइन' ऐप भी रिजल्ट को ट्रैक करने का एक भरोसेमंद डिजिटल माध्यम है.

कितने पड़े वोट, क्या है रुझान, किसकी बनेगी सरकार?

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार चुनाव में 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. 62.8 प्रतिशत पुरुषों ने जबकि 71.6 फीसदी महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही और पुरुषों की अपेक्षा करीब 8.8 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने इन चुनाव में मतदान किया. मतदान समाप्त होने के बाद जारी एग्जिट पोल ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के 122 सीटों के आंकड़े से कहीं अधिक सीटें दी हैं. राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी महागठबंधन अपने अनुमानों के अनुसार 100 या उससे कम सीटें जीतेगा.

14 नवंबर को चुनाव परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सत्ता में बना रहेगा या तेजस्वी यादव का राजद के नेतृत्व वाला भारत-नेतृत्व वाला गठबंधन नौ बार के मुख्यमंत्री की जगह लेगा.

महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को सिरे से नकार दिया है. तेजस्वी ने दावा किया है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बिहार विधानसभा का चुनाव इस बार दो चरणों में हुआ था पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदाताओं ने मत डाला था.

बिहार में कितने वोटर?

दोनों चरणों के कुल आंकड़े देखें तो महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 71.6 प्रतिशत रहा. जबकि पुरुषों का प्रतिशत 62.8 रहा. राज्य के कुल 7,45,26,858 मतदाताओं में से 3,51,45,791 महिला और 3,93,79,366 पुरुष मतदाता थे.

Similar News