असम की Viral Girl Dhunu के बारे में कितना जानते हैं आप? टीचर के साथ MMS कांड के बाद देखिए Trending Clip
असम और देशभर में एक 19 मिनट MMS को लेकर बड़ा ऑनलाइन विवाद चल रहा है. धुनु जूनी जिन्हें असम की सोशल मीडिया क्वीन के नाम से जाना जाता है, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर लाखों दर्शकों की पसंद रही हैं.;
बीते दिनों असम और देशभर में एक 19 मिनट की निजी क्लिप को लेकर बड़ा ऑनलाइन विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह वीडियो असम की लोकप्रिय युवा गायिका और कंटेंट क्रिएटर धुनु जोनी उर्फ धुनु जूनी से जुड़ा है. हालांकि अब तक ऐसे किसी भी वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बावजूद इसके, इंटरनेट पर अफवाहों का दौर लगातार तेज होता रहा. सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स धुनु जोनी को सर्च करने लगे. लोगों में उत्सुकता बढ़ने लगी कि आखिर ये लड़की है कौन?
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
धुनु जूनी जिन्हें असम की सोशल मीडिया क्वीन के नाम से जाना जाता है, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर लाखों दर्शकों की पसंद रही हैं. विवाद के उभरते ही उनका नाम भारत में चल रहे वायरल एमएमएस घोटालों की ताजा कड़ी के रूप में उछलने लगा, जिससे मामला और गंभीर हो गया.
ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
विवाद की शुरुआत एक 7 मिनट के वीडियो के जिक्र से हुई, जिसके बारे में कहा गया कि यह एक स्कूल क्लास में रिकॉर्ड किया गया था. कुछ ही घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि इसका 19 मिनट का बड़ा पार्ट भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें :PMO वाले हीरेन जोशी चुपचाप रिजाइन करके निकल गए, लालटेन हुआ Social- आख़िर माजरा क्या है?
इन दावों में से किसी की भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, न ही ऐसी किसी वीडियो को प्रमाणिक रूप से सत्यापित किया गया है. इसके बावजूद, धुंधली तस्वीरें, संदिग्ध स्क्रीनशॉट और एडिटेड क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगे.
व्हाट्सएप से एक्स और टेलीग्राम तक फैल गया मामला
28 और 29 नवंबर 2025 के बीच यह मामला अचानक बेकाबू हो गया. शुरुआत में व्हाट्सएप समूहों तक सीमित दिखाई देने वाला यह विवाद जल्द ही एक्स (पहले ट्विटर), टेलीग्राम चैनलों और फिर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया. कई यूजर्स ने इसे असम का हाल का सबसे बड़ा ऑनलाइन घोटाला करार दे दिया.
डीपफेक होने की आशंका
कई तकनीकी विशेषज्ञों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने दावे किए कि वायरल किए जा रहे क्लिप्स डीपफेक तकनीक से तैयार किए गए हैं. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि वीडियो में दिखने वाली महिला की पहचान को लेकर भारी भ्रम है और इसे धुनु से बिना सबूत के जोड़ा गया है. वहीं, कुछ पोस्ट में धुनु के निजी जीवन और कथित विवाह संबंधी अफवाहें भी जोड़ दी गईं, जिससे मामला और पेचीदा हो गया