युजवेंद्र चहल का ‘किस किसको प्यार करूं 3’ वाला पोस्टर वायरल, सोशल पर मचा बवाल

युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब उनका एक AI पोस्टर सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है.;

Yuzvendra Chahal

(Image Source:  X/ @MockInc2025 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा से तलाक के बाद से चहल का नाम लगातार अलग-अलग हस्तियों के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में उनकी डेटिंग को लेकर नई अफवाहों ने तब जोर पकड़ा, जब उन्हें मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शेफाली बग्गा के साथ देखा गया.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया ट्विस्ट तब आया, जब कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 3’ के नाम से जुड़े AI-जनरेटेड पोस्टर वायरल हो गए. इन पोस्टरों में चहल के साथ उनकी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा को दिखाया गया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.

आरजे महवश संग अफवाहें

तलाक के बाद यह चर्चा थी कि युजवेंद्र चहल रेडियो जॉकी महवश को डेट कर रहे हैं. हालांकि हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है. फैंस ने गौर किया कि चहल और महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद ब्रेकअप की अटकलें तेज हो गईं.

फिर उड़ी डेटिंग की खबर

इन अफवाहों के बीच, चहल को हाल ही में मुंबई में शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया गया. दोनों की साथ मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी. हालांकि इस मुलाकात को लेकर दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

AI पोस्टरों ने बढ़ाया बवाल

चहल की कथित लव लाइफ को लेकर चर्चाओं के बीच, ग्राफिक डिजाइनर विजय कुमार बारिया (@vijaycreationn) द्वारा तैयार किए गए एआई-जनरेटेड पोस्टरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. इन पोस्टरों में चहल को फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 3’ के लीड कैरेक्टर की तरह दिखाया गया, जिनके साथ धनाश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा नजर आ रही हैं. 

Instagram/ vijaycreationn

चहल का तंज भरा रिएक्शन हुआ वायरल

इन वायरल पोस्टरों पर खुद युजवेंद्र चहल ने भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा “2-3 रह गए, एडमिन अगली बार बेहतर रिसर्च करना.” चहल का यह तंज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे जमकर शेयर किया.

Similar News