T20 WC 2026 में IND vs PAK मैच को लेकर ICC का बड़ा एलान, अब क्या करेगा पाकिस्तान?
ICC ने T20 World Cup 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए फील्ड अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम घोषित कर दिए हैं.;
IND vs PAK
(Image Source: X/ @ICC )T20 World Cup 2026 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी को होने जा रहा है. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले काफी विवाद देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बखेड़ा करता हुआ दिख रहा है. अभी तक ये पूरी तरह से तय नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा नहीं, इसको लेकर आईसीसी पहले ही पीसीबी को कड़ी चेतावनी दे चुका है.
इस बीच आईसीसी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए बड़ा एलान कर दिया है. आईसीसी ने ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल्स की सूची जारी कर दी है. 30 जनवरी को घोषित इस लिस्ट में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फील्ड अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम भी सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें :Virat Kohli का अकाउंट हुआ गायब तो Instagram को हो गया ये भारी नुकसान! सोशल पर मचा हल्ला
भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होंगे फील्ड अंपायर?
आईसीसी की घोषणा के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ग्रुप-ए मुकाबले में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और *इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे. दोनों ही अंपायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अनुभव और निष्पक्ष फैसलों के लिए जाने जाते हैं.
24 मैच ऑफिशियल्स की घोषणा
1. 6 मैच रेफरी
2. 20 फील्ड अंपायर
ग्रुप स्टेज के मैच रेफरी
1. डीन कॉस्कर
2. डेविड गिल्बर्ट
3. रंजन मदुगले
4. एंड्रयू पायक्रॉफ्ट
5. रिची रिचर्डसन
6. जवागल श्रीनाथ
ग्रुप स्टेज के फील्ड अंपायर
रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसान रजा, लेस्ली रीफर, पॉल रीफेल, लैंगटन रुसेरे, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवीन्द्र विमलासिरी, आसिफ याकूब. आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल्स के नाम टूर्नामेंट के बीच में घोषित किए जाएंगे.
भारत बनाम USA मैच के ऑफिशियल्स भी तय
ग्रुप-ए में 7 फरवरी को मुंबई में खेले जाने वाले भारत बनाम USA मुकाबले के लिए पॉल रीफेल और रॉड टकर को फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है.