Well Done पाकिस्तान टीम! शहबाज शरीफ के ट्वीट पर अजय जडेजा ने ली मौज, कहा- पहली बार किसी PM को बधाई देते हुए देखा

PAK vs AUS पहले टी-20 में पाकिस्तान की जीत के बाद पीएम शहबाज शरीफ की बधाई पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का तंज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जडेजा ने कहा कि पाकिस्तानी-यो की छोटी -छोटी खुशियां. पहली बार द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच जीतने पर किसी पीएम को ट्वीट कर बधाई देते हुए देखा है.;

PAK vs AUS: शहबाज शरीफ के ट्वीट पर अजय जडेजा का तंज, बोले– पाकिस्तानियों की छोटी-छोटी खुशियां

(Image Source:  ANI )

Ajay Jadeja swipe Shehbaz Sharif, PAK Vs AUS 1st T20I: लाहौर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की 22 रन की जीत के बाद सियासी और क्रिकेटिंग हलकों में हलचल मच गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जीत के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम को बधाई देते हुए इसे 'देश के लिए गर्व का पल' बताया और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की भी जमकर तारीफ की.

शहबाज शरीफ की इस पोस्ट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तीखा तंज कसते हुए एक टिप्पणी की, जो मिनटों में वायरल हो गई. जडेजा ने लिखा— 'पाकिस्तानी-यो की छोटी-छोटी खुशियां. पहली बार देखा कि किसी PM ने द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच जीतने पर ट्वीट किया हो.” इस बयान को सोशल मीडिया पर भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता और सियासी कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है.


शरीफ ने मोहसिन नकवी और टीम की जमकर की तारीफ

शरीफ ने पोस्ट किया, "पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत बढ़िया. मैं PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी पूरी टीम की भी तारीफ करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को मज़बूत बनाने के लिए अथक प्रयास किए. यह देश के लिए गर्व का पल है."


पाकिस्तानी जर्नलिस्ट की भी अजय जडेजा ने ली मौज

पाकिस्तानी जर्नलिस्ट वजाहत काजमी ने X पर एक पोस्ट में दावा किया कि सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि आईसीसी और जय शाह पीसीबी से टी-20 वर्ल्डकप और भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट न करने की अपील कर रहे हैं. इस पर अजय जडेजा ने कहा- ये है पाकिस्तान के पढ़े लिखे जर्नलिस्ट. अब आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान को क्यों इतना ट्रोल किया जाता है. जब पढ़े लिखे लोग ही ऐसे ट्वीट करेंगे तो आम आदमी से आप क्या ही एक्सपेक्ट कर सकते हो.



सैम अयूब ने किया शानदार प्रदर्शन

मैच की बात करें तो कप्तान सलमान अली आगा ने नंबर-3 पर उतरते हुए 39 रन की अहम पारी खेली और साफ किया कि आगामी मैचों और टी-20 वर्ल्ड कप में भी यही उनकी भूमिका रहेगी. वहीं सैम अयूब ने 40 रन की तेज पारी खेलने के साथ-साथ दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट कर मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया. पाकिस्तान ने 168/8 का स्कोर खड़ा किया और स्पिन के जाल में फंसाकर ऑस्ट्रेलिया को 146/8 पर रोक दिया.

Similar News