Virat Kohli का अकाउंट हुआ गायब तो Instagram को हो गया ये भारी नुकसान! सोशल पर मचा हल्ला
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट 1 घंटे के लिए गायब होने से हल्ला मच गया था. इस बीच इंस्टाग्राम को भारी नुकसान झेलना पड़ा.;
Virat Kohli
(Image Source: X/ @imRohit_IND )टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग. विराट कोहली एशिया के इकलौते ऐसे एथलीट हैं जिनकी सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. लेकिन बीते दिन कोहली इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से गायब हो गया. कोहली के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन फॉलोअर्स है. जैसे ही फैंस को इस बात की जानकारी हुई तो सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया.
हर कोई कोहली के अकाउंट को इंस्टाग्राम पर सर्च करने में लग गया, लेकिन किसी को मिला नहीं. हालांकि 1 घंटे बाद कोहली का अकाउंड तो वापस आ गया था लेकिन इस बीच इंस्टाग्राम को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
इंस्टाग्राम को हुआ भारी नुकसान
दरअसल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें इंस्टाग्राम को नुकसान होने का दावा किया जा रहा है. दरअसल जैसे ही विराट कोहली का अकाउंट गायब हुआ तो उस बीच 1 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम को खुद 70 लाख फॉलोअर्स घट गए. यानी विराट कोहली का 1 घंटे के लिए अकाउंट गायब होने से पूरा इंस्टाग्राम हिल गया.
MockInc2025 नाम के अकाउंट से एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा गया है कि 'विराट कोहली का एकाउंट तो वापस आ गए लेकिन एक बड़ी हलचल हो गई. एक घंटा और Instagram हिल गया! विराट कोहली का जैसे ही Instagram deactivate हुआ, सिर्फ 1 घंटे में Instagram के 70 लाख followers गायब हो गए. इंस्टाग्राम के 705M फॉलोवर्स थे वो सीधे 698M पर आ गए. ये साबित हो गया भारतीय सोशल मीडिया में विराट सिर्फ क्रिकेटर नहीं, पूरे app की रौनक हैं!'
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
इस पोस्ट पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा कि यह घटना निश्चित रूप से भारतीय सोशल मीडिया में विराट कोहली के विशाल प्रभाव को दर्शाती है जहां उनकी डिजिटल मौजूदगी में किसी भी तरह की रुकावट तुरंत सुर्खियां बन जाती है.'
दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ये तो सच में POWER दिख गई एक घंटा और पूरा Instagram हिल गया. King सिर्फ मैदान का नहीं, app का भी किंग है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि 'विराट कोहली सिर्फ खिलाड़ी नहीं, पूरा सिस्टम हिला देने वाली पर्सनैलिटी हैं. एक घंटा गायब हुए और Instagram कांप गया.'