Begin typing your search...

Rj Mahvash ने किया Unfollow तो इस हसीना के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, सोशल पर Video सामने आने से मचा हल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. शनिवार शाम मुंबई में उन्हें Shefali Bagga के साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया.

Yuzvendra Chahal and Shefali Bagga dating rumors
X

yuzvendra chahal rj mahvash

( Image Source:  X/ @Bharatramsena @Hello_anuj )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Jan 2026 12:28 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. शनिवार शाम मुंबई में उन्हें शेफाली बग्गा के साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. दोनों की मौजूदगी का मकसद साफ नहीं हो पाया है, लेकिन सामने आए वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है.

इस अचानक मुलाकात ने इसलिए भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं क्योंकि इससे पहले युजवेंद्र चहल का नाम Rj Mahvash के साथ जोड़ा जा रहा था. ऐसे में शेफाली बग्गा के साथ उनकी मौजूदगी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.

मुंबई में साथ दिखे चहल और शेफाली बग्गा

वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल काले रंग की शर्ट और डेनिम पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि शेफाली बग्गा ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. दोनों ने कैमरों के सामने अलग-अलग पोज दिए. हालांकि, जब फोटोग्राफरों ने उन्हें साथ में पोज देने के लिए कहा, तो चहल वहां से चले गए. इसी पल ने वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

चहल और शेफाली बग्गा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे महज एक सामान्य मुलाकात बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसके पीछे किसी खास रिश्ते की अटकलें लगा रहे हैं.

कौन हैं शेफाली बग्गा?

शेफाली बग्गा एक जानी-मानी एंकर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से यह भी पता चलता है कि वह अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. शेफाली को सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस 13 में उनकी भागीदारी के जरिए मिली थी.

Rj Mahvash के साथ जुड़ा था चहल का नाम

शेफाली बग्गा के साथ नाम जुड़ने से पहले युजवेंद्र चहल को लेकर चर्चाएं Rj Mahvash के साथ चल रही थीं. हाल ही में दोनों के एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की खबरें सामने आई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, दोनों अब फोटो शेयरिंग ऐप पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. यह घटनाक्रम उन डेटिंग अफवाहों के महीनों बाद सामने आया है, जिन्हें चहल और महवश पहले कई बार खारिज कर चुके हैं.

Rj Mahvash की पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

हाल ही में आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार के अंदर बाल संवारते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा "90% समय आप मुझे अपने बाल संवारते हुए देखेंगे. बाकी समय - अपनी जिंदगी संवारते हुए."

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख