WPL 2026: RCB vs MI मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, जानें कब और कहां देख सकते हैं मुकाबले का लाइव प्रसारण

WPL 2026: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन आज से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच की नई शुरुआत करने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.;

( Image Source:  X/ @wplt20 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

WPL 2026: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन आज से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच की नई शुरुआत करने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

इस सीजन की ओपनिंग भिड़ंत खास इसलिए भी है क्योंकि आमतौर पर डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलने की परंपरा होती है. पिछला खिताब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीतने वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि स्मृति मंधाना की अगुआई में आरसीबी विजयी आगाज करना चाहेगी.

कप्तानों की टक्कर

पहले मुकाबले में दोनों टीमों की कप्तानियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मुंबई इंडियंस की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्टार ओपनर स्मृति मंधाना संभालती नजर आएंगी. स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहली बार WPL चैंपियन बनाया था. स्मृति मंधाना का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार है. ऐसे टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट

वुमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट 28 दिनों तक चलेगा और इसे दो वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं.

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

WPL के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप का सहारा ले सकते हैं. WPL 2026 में खेले जाने वाले सभी रात के मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. डबल हेडर वाले दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?

अगर दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस को मामूली बढ़त हासिल है. अब तक खेले गए 7 हेड टू हेड मुकाबलों में मुंबई ने 4 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 3 बार जीत दर्ज की है. अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट के संतुलन के चलते इस सीजन का पहला मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

Similar News