IPL 2025 MI vs PBKS: टिप-टिप बरसा पानी तो... टूटेगा मुंबई का सपना, दूसरे क्वालिफायर की पूरी कैलकुलेशन समझ लीजिए
आईपीएल क्वालीफायर-2 में आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भिड़ेंगे. एक ओर मुंबई के पास चैंपियन का अनुभव और बुमराह जैसे मैच विनर हैं, वहीं पंजाब किंग्स जोश और अनकैप्ड सितारों पर सवार है. बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. अगर मैच रद्द हुआ, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली पंजाब फ़ाइनल में पहुंच जाएगी.;
आईपीएल में आज अनुभवी मुंबई इंडियंस और जोशीले पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफ़ायर मुक़ाबला खेला जाना है. पंजाब किंग्स के पास अनकैप्ड होनहार खिलाड़ियों का जोशीला खेमा है. लेकिन इस खेमे के पास चैंपियन बनने का अनुभव नहीं है, और तो और ये बमुश्किल एक बार ही फ़ाइनल में पहुंचे हैं वो भी 11 साल पहले.
55 दिन पहले श्रेयस अय्यर की टीम ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 243 रन बना कर और 11 रन से जीत हासिल कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से ही इस सीज़न की शानदार शुरुआत की थी. निश्चित रूप से श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग इस टूर्नामेंट का अंत भी वैसा ही चाहेंगे.
मुंबई इंडियंस पिछले 10 मुक़ाबलों में 8 जीत कर यहां तक पहुंची है. वहीं पंजाब किंग्स लीग मुक़ाबलों के बाद पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रही थी. हालांकि पहले क्वालीफ़ायर में उसकी बल्लेबाज़ी ढह गई थी. मुंबई इंडियंस के खेमे में भरपूर अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले बड़े स्टार्स के साथ-साथ आईपीएल में जीतने का एक लंबा इतिहास है. वो पांच बार चैंपियन रह चुकी है. मुंबई इंडियंस ने जिस अंदाज़ में गुजरात को क्वालिफ़ायर में हराया, उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा.
मुंबई के घातक हथियार हैं बुमराह
मुंबई के खेमे में जसप्रीत बुमराह नामक ऐसा धमाकेदार गेंदबाज़ है जो पिछले 10 मैचों में 18 विकेटें चटका चुका है. हालांकि ये तो आंकड़े हैं, उनकी गेंदबाज़ी की वजह से दबाव में आकर बल्लेबाज़ों ने जिन अन्य गेंदबाज़ों के ओवरों में अपनी विकेटें गंवाईं उसकी अगर कोई गणितीय गणना की जाए तो बुमराह के विकेटों की संख्या 18 से कहीं अधिक होगी.
उनकी ख़ासियत यह है कि जब भी कप्तान हार्दिक पांड्या मुश्किल में दिखे बुमराह ने संकटमोचक की तरह उन्हें उस परिस्थिति से उबारा है. ख़ुद हार्दिक ने गुजरात के ख़िलाफ़ मैच जीतने के बाद कहा भी, "जब भी लगे कि मैच हाथ से बाहर जा रहा है आप जस्सी (जसप्रीत बुमराह) को गेंद थमा सकते हैं." बुमराह अपनी गेंदों पर रन भी बहुत कंजूसी से खर्चते हैं. अब तक उनकी गेंदबाज़ी इकोनॉमी छह से कुछ ऊपर रही है. 11 मैचों में उन्होंने केवल 276 रन खर्चे हैं. यानी पंजाब किंग्स के पास उनके चार ओवरों को छोड़कर अन्य गेंदबाज़ों के 16 ओवरों में रन बनाने की रणनीति भी अपनानी होगी.
बैटिंग लाइनअप दोनों टीमों की दमदार
आईपीएल की किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर में चार अनकैप्ड बल्लेबाज़ों को उतारना जिसमें दोनों ओपनर्स शामिल हैं, बहुत हैरान करता है. रिकी पोंटिंग ने न केवल ऐसा किया बल्कि उनके अनकैप्ड प्लेयर्स इस सीज़न में अपनी छाप भी छोड़ रहे हैं. प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या इसकी मिसाल हैं. प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर 500+ तो प्रियांश भी 431 रन बना चुके हैं. पोटिंग और श्रेयस ने पंजाब की पूरी टीम को एक विस्फ़ोटक बैटिंग लाइनअप में तब्दील कर दिया है.
दूसरी तरफ़ मुंबई की टीम में पिछले 15 मैचों से लगातार सूर्यकुमार यादव का बल्ला गरज रहा है. सभी 15 मैचों में उन्होंने 25+ स्कोर किए हैं. सूर्या आईपीएल के इस सीज़न में 673 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन (759 रन) से बमुश्किल 86 रन ही पीछे हैं. रोहित शर्मा ने जब जब अर्धशतक जमाया उनकी टीम मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई है. वहीं रायन रिकल्टन और विल जैक्स के लौटन के बाद टीम में शामिल हुए इसके ओवरसीज़ प्लेयर्स जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन पहले मैच में ही अपना प्रभाव छोड़ गए.
गेंदबाज़ी में कौन टीम कहां?
21 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा कर ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं तो पंजाब की तरफ़ से अर्शदीप सिंह ने बुमराह के बराबर 18 विकेट लिए हैं. 11 पारियों में 14 विकेट चटकाने वाले युज़वेंद्र चहल कलाई में चोट की वजह से एलिमिनेटर समेत पिछला तीन मैच नहीं खेल सके हैं. संभव है कि इस बड़े मुक़ाबले में अगर पंजाब दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करे तो चहल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर गेंदबाज़ी करते नज़र आएं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच का मिज़ाज
इस पिच पर आईपीएल 2025 में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें 9 मुक़ाबले में पहले खेलने वाली टीम ने 200 से अधिक रन बनाए हैं. यह आईपीएल के एक सीज़न में किसी एक मैदान पर सबसे अधिक 200+ स्कोर का नया रिकॉर्ड है.
अगर बारिश ने खलल पैदा नहीं की या कोई एक टीम पहले क्वालीफ़ायर में पंजाब की तरह ढह न गई, तो आज एक और 200+ स्कोर देखने को मिल सकता है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सात में से छह मुक़ाबले जीते हैं, तो उम्मीद है टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करें.
मैच बारिश से धुला तो क्या होगा?
बेशक इस सीज़न में पंजाब किंग्स निडर होकर मैच खेलते आए हैं, यहां तक कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को भी एक बार मात दी है, लेकिन क्वालीफ़ायर-2, जो कि एक सेमीफ़ाइनल मैच की तरह है, वहां पूरी तरह अलग ही चुनौतियां आती हैं. लिहाजा, पंजाब के कोच रिकी पोटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर को मुंबई इंडियंस को रोकन के लिए एक मज़बूत रणनीति बनानी होगी क्योंकि उसके पास मैच के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति को संभालने वाले अनुभवी क्रिकेटर मौजूद हैं. हालांकि मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है क्योंकि अहमदाबाद में रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश मुंबई के लिए घातक साबित हो सकती है. अगर यह मैच धुला तो आईपीएल नियमों के मुताबिक़ लीग मुक़ाबले में मुंबई से ऊपर रही पंजाब की टीम फ़ाइनल में जाएगी.