Rajasthan Royals को 30 लाख में मिला विस्फोटक बल्लेबाज, अमेरिका में जन्मा अब विजय हजारे में ठोका दोहरा शतक; कौन हैं अमन राव?

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बड़ी और उत्साह बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अमन ने घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट में तूफानी दोहरा शतक जड़कर यह साफ कर दिया है कि उनमें बड़े मंच पर खेलने का पूरा माद्दा है.;

( Image Source:  X/ @rajasthanroyals )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Who Is Aman Rao: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक बड़ी और उत्साह बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अमन ने घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट में तूफानी दोहरा शतक जड़कर यह साफ कर दिया है कि उनमें बड़े मंच पर खेलने का पूरा माद्दा है.

खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमन राव को बतौर ओपनर सिर्फ 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. अब उनका यह विस्फोटक प्रदर्शन फ्रेंचाइजी के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं माना जा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मौजूदा सत्र में अमन राव का यह दोहरा शतक टूर्नामेंट का दूसरा दोहरा शतक रहा. इससे पहले ओडिशा के बल्लेबाज स्वास्तिक सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 169 गेंदों में 212 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी. अमन की इस पारी ने उन्हें टूर्नामेंट के सबसे चर्चित बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है.

बंगाल के खिलाफ नाबाद 200 रन की ऐतिहासिक पारी

ग्रुप बी में बंगाल के खिलाफ मुकाबले में अमन राव ने हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत राहुल सिंह के साथ की. दोनों ने मिलकर 16 ओवरों में 104 रनों की मजबूत सलामी साझेदारी की. राहुल सिंह 54 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद अमन ने एक छोर संभालते हुए बंगाल के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अमन राव ने अपनी नाबाद पारी में 154 गेंदों पर 200 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 129.87 रहा. इस शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

कौन हैं अमन राव?

वैसे तो अमन राव का जन्म अमेरिका में हुआ है लेकिन क्रिकेट उन्होंने हैदराबाद में सीखा है. अमन राव हैदराबाद टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 21 साल के अमन ने साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पहले ही टी20 मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन बनाकर शानदार आगाज किया था. इस बल्लेबाज ने अब तक 11 टी20 मैचों में 33.44 के औसत और 162.70 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में भी दमदार आंकड़े

लिस्ट-ए करियर की बात करें तो अमन राव ने तीन मैचों की तीन पारियों में 252 रन बनाए हैं. उनका औसत 126.00 और स्ट्राइक रेट 126.63 का रहा है. इसमें विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ खेली गई नाबाद दोहरी शतकीय पारी भी शामिल है, जिसने उनकी प्रतिभा पर मुहर लगा दी है.

Similar News