AUS vs ENG: क्या अब 138 साल बाद सिडनी में स्टीव स्मिथ से हो गई बड़ी गलती? ऑस्ट्रेलिया का हो न जाए साल 1888 वाला हाल; पढ़ें पूरी कहानी
Australia vs England 5th Test: इन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. स्टीव स्मिथ एकबार फिर से इस मैच में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में स्मिथ का कमाल देखने को मिला है, लेकिन जैसे इस मैच में टॉस के बाद जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो कंगारू टीम की 138 साल पुरानी परंपरा टूट गई.
Australia vs England 5th Test: इन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. स्टीव स्मिथ एकबार फिर से इस मैच में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में स्मिथ का कमाल देखने को मिला है, लेकिन जैसे इस मैच में टॉस के बाद जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो कंगारू टीम की 138 साल पुरानी परंपरा टूट गई.
जो नजारा अब एशेज सीरीज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से देखने को मिला है वो इससे पहले साल 1888 में देखने को मिला था. हालांकि कप्तान स्मिथ ने इसको लेकर अपना प्लान भी बताया कि आखिर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है?
सिडनी टेस्ट में कोई स्पिनर नहीं
सिडनी की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन अब इसी पिच पर किसी स्पिन गेंदबाज को ही प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले तो कप्तान का ये फैसला फैंस को हैरान कर देता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से देखने को मिला. सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी.
स मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान स्मिथ ने ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर को चुना. जिससे साफ हो गया कि सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं खेलने वाला है. ये 138 साल के बाद पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में टेस्ट मैच खेल रही हो और उनकी प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर न हो.
साल 1888 में भी हुआ था ऐसा
साल 1888 में सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिन गेंदबाज शामिल नहीं था और कंगारू टीम को इस मैच में इंग्लैंड के हाथों 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि कहीं स्मिथ ने 138 साल पुरानी गलती को तो नहीं दोहरा दिया? क्या ऑस्ट्रेलिया को एकबार फिर से साल 1888 की तरह हार का सामना करना पड़ेगा?
सिडनी में स्पिनर्स का रहा दबदबा
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इस मैदान पर जो 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उनमें से 3 स्पिनर्स हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज शेन वॉर्न के नाम है, जिन्होंने 14 मैचों में 64 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा दूसरा नाम दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल का आता है, जिन्होंने यहां 53 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा नाथन लियोन सिडनी में 49 विकेट चटका चुके हैं.
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. तीसरे दिन स्मिथ के बल्ले से शानदार शतक निकला. स्मिथ की ये एशेज सीरीज के इतिहास की 13वीं सेंचुरी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 518 रन बना लिए थे. फिलहाल स्मिथ 129 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.





