दूसरी शादी करने जा रहें हैं 'गब्बर'! फरवरी में इस दिन होगी शादी- कौन हैं Shikhar Dhawan की हसीना Sophie Shine?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गब्बर’ फरवरी के तीसरे हफ्ते में अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं. यह शादी दिल्ली-NCR में निजी लेकिन हाई-प्रोफाइल समारोह होगी, जिसमें क्रिकेट और फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं. सोफी शाइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और शिखर धवन फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं. दोनों ने 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हिस्दूस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, धवन फरवरी महीने में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं आयरिश नागरिक सोफी शाइन के साथ शादी करने जा रहे हैं. यह शादी दिल्ली-एनसीआर में फरवरी के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है, जहां बेहद निजी लेकिन हाई-प्रोफाइल समारोह आयोजित किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस शादी में क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. धवन खुद इस शादी की तैयारियों में गहराई से जुड़े हुए हैं और इसे अपने जीवन का एक अहम पड़ाव मान रहे हैं.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार साथ दिखे थे धवन-सोफी
शिखर धवन और सोफी शाइन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक साथ शिरकत की थी. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात कई साल पहले दुबई में हुई थी, जहां दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. मई 2025 में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को आधिकारिक किया.
कौन हैं सोफी शाइन? जानिए प्रोफेशनल बैकग्राउंड
सोफी शाइन पेशे से एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अमेरिका स्थित फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Northern Trust Corporation में Second Vice President – Product Consultant के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही वह Shikhar Dhawan Foundation की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं, जो ‘Da One Sports’ की परोपकारी शाखा है.
शिखर धवन की पहली पत्नी कौन और कहां?
शिखर धवन इससे पहले आयशा मुखर्जी से शादी कर चुके हैं, जिनसे उनका एक बेटा भी है. हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया और धवन लंबे समय तक निजी जिंदगी को लेकर खामोश रहे. आयशा का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन वह लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) में रहीं और वहीं से उनकी परवरिश और पहचान जुड़ी. वह पेशे से बॉक्सर और फिटनेस एक्सपर्ट रही हैं. शिखर धवन और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी. आयशा शिखर से उम्र में करीब 10 साल बड़ी थीं और उनकी पहले से दो बेटियां भी थीं. दोनों का एक बेटा जोरावर है. हालांकि, वैवाहिक विवादों के चलते 2023 में दोनों का तलाक हो गया.





