11 गेंदों में फिफ्टी, लगातार 8 छक्के... कौन हैं आकाश कुमार चौधरी? जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास
मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में तहलका मचा दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में फिफ्टी लगाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा. आठ छक्कों की तूफानी पारी में उन्होंने छह छक्के एक ही ओवर में मारे और नाबाद 50 रन बनाए. इस रिकॉर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट से सीधे अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया.;
Akash Kumar Choudhary: क्रिकेट की किताब में रविवार को एक नया पन्ना जुड़ गया, जब मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगाकर दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में सिर्फ 11 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया. 25 वर्षीय राइट-हैंडर आकाश ने इंग्लैंड के वेन व्हाइट (12 गेंदों में फिफ्टी, 2012) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी ये पारी न केवल रणजी ट्रॉफी में, बल्कि पूरे फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी बन गई है.
सूरत में खेले जा रहे मुकाबले में मेघालय का स्कोर जब 576/6 था, तब आकाश नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए. आते ही उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने लगातार आठ छक्के, जिनमें से छह छक्के एक ही ओवर में लिमार डाबी की गेंदों पर जड़े, यह नज़ारा आमतौर पर टी20 क्रिकेट में भी कम देखने को मिलता है. आकाश 14 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे और मेघालय ने अपनी 6 विकेट पर 628 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी.
भारतीय क्रिकेट में नई मिसाल
भारतीय क्रिकेट में इससे पहले सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड जम्मू-कश्मीर के बंदीप सिंह (15 गेंद) के नाम था, जिसे आकाश ने ध्वस्त कर दिया. इस उपलब्धि के साथ आकाश का नाम अब क्रिकेट के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट को वैश्विक सुर्खियों में पहुंचा दिया.
गेंदबाज़ी में भी चमके
सिर्फ बल्ले से नहीं, आकाश ने नई गेंद से भी जलवा दिखाया. पारी के बाद गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने अरुणाचल के शुरुआती विकेट भी झटके, जिससे उनका यह दिन वाकई यादगार बन गया.
सबसे तेज़ फिफ्टी वाले बल्लेबाज़ (फर्स्ट क्लास क्रिकेट)
- 11 गेंदें: आकाश कुमार चौधरी (मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025)
- 12 गेंदें: वेन व्हाइट ( लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स , 2012)
- 13 गेंदें: माइकल वैन वूरेन (ईस्टर्न प्रोविंस बी बनाम ग्रिक्वालैंड वेस्ट, 1984/85)
- 14 गेंदें: नेड एकर्सले (लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स, 2012)
- 15 गेंदें: बंदीप सिंह (जम्मू-कश्मीर बनाम त्रिपुरा, 2015/16)
कौन हैं आकाश कुमार चौधरी?
आकाश कुमार चौधरी भारतीय घरेलू क्रिकेटर हैं, जो Meghalaya cricket team के लिए खेलते हैं. इनका जन्म 28 नवंबर 1999 को हुआ था. उन्होंने अपना प्रथम-श्रेणी (फर्स्ट क्लास) क्रिकेट डेब्यू 9 दिसंबर 2019 में किया था. उनके करियर के शुरुआती आंकड़ों में 30 फर्स्ट-क्लास मैचों में 503 रन हैं और औसत करीब 14.37 है.
आकाश कुमार चौधरी घरेलू क्रिकेट से उभरते सितारे हैं जिनकी इस रिकॉर्ड-पारी ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया है. इस प्रदर्शन ने यह साबित किया है कि छोटे राज्यों से आने वाले खिलाड़ी भी बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं.