ऑस्ट्रेलिया में छाए Abhishek Sharma, पहले ही दौरे पर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज; क्या है इस परफॉर्मेंस का राज?
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे महीनों की तैयारी और मानसिक मजबूती है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच ने उन्हें खुलकर खेलने की आज़ादी दी. अब उनका लक्ष्य अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए जगह बनाना है.
Abhishek Sharma in India Vs Australia T20I Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में उभरे युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने साबित कर दिया है कि उनकी सफलता किसी संयोग का नतीजा नहीं, बल्कि महीनों की कड़ी मेहनत और मानसिक तैयारी का परिणाम है. 25 वर्षीय बाएं हाथ के ओपनर ने बारिश से बाधित सीरीज में 163 रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ब्रिस्बेन में सीरीज जीतने के बाद अभिषेक ने कहा, “मैं इस दौरे का इंतजार कर रहा था. जैसे ही पता चला कि हम ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, मैं बहुत उत्साहित था. मैंने हमेशा देखा है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन यहां तेज़ और उछालभरी गेंदबाज़ी का सामना करने के लिए मानसिक और तकनीकी दोनों रूप से खुद को तैयार किया था.”
'ट्रेनिंग को खासतौर पर उच्च गति और उछाल वाली गेंदों का सामना करने पर केंद्रित किया'
पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने खुलासा किया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को खासतौर पर उच्च गति और उछाल वाली गेंदों का सामना करने पर केंद्रित किया था. उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना करना ही होगा. मैंने ऐसे ही गेंदबाजों के खिलाफ तैयारी की थी क्योंकि यही आपको बेहतर बनाती है.”
अभिषेक ने टीम प्रबंधन और सूर्यकुमार यादव का जताया आभार
अभिषेक ने भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान सूर्यकुमार यादव का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें खेल में 'स्पष्टता और आज़ादी' दी गई. उन्होंने कहा, “कप्तान और कोच ने मुझे स्पष्ट भूमिका दी – टीम के लिए शुरुआत में लय बनानी है. जब आप 20-30 रन बना रहे होते हैं, तब भी ये भरोसा जरूरी होता है कि आप और लंबा खेल सकते हैं. इस मानसिक आज़ादी ने मेरे खेल को निखारा है.”
वर्ल्ड कप में खेलना मेरा बचपन का सपना रहा है: अभिषेक
भविष्य की ओर देखते हुए अभिषेक ने कहा कि यह सीरीज उनके आत्मविश्वास को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप में खेलना मेरा बचपन का सपना रहा है. मैं पूरी तैयारी के साथ उस टूर्नामेंट के लिए तैयार रहूंगा.” वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को सीरीज जीत की बधाई दी और कहा कि उनकी टीम को इससे कई सकारात्मक सीखें मिलीं.





