लाल दिल और उसके नीचे लिखा A, विराट कोहली के Sweater की सोशल पर क्यों हो रही इतनी चर्चा?

Virat Kohli: टीम इंडिया अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. इस सीरीज में एक बार फिर से फैंस को विराट कोहली का बल्ला गरजा हुआ दिखाई देगा. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. जिसके लिए विराट कोहली आज वडोदरा पहुंच गए हैं. जैसे विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखा गया था हर किसी का ध्यान उनके स्वेटर पर गया.;

( Image Source:  X/ @SATISHMISH78 @Treduniya )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Virat Kohli: टीम इंडिया अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. इस सीरीज में एक बार फिर से फैंस को विराट कोहली का बल्ला गरजा हुआ दिखाई देगा. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. जिसके लिए विराट कोहली आज वडोदरा पहुंच गए हैं. जैसे विराट कोहली को एयरपोर्ट पर देखा गया था हर किसी का ध्यान उनके स्वेटर पर गया.

जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा विराट को देखने का इतना क्रेज था कि भीड़ ने उनको घेर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद सिक्योरिटी ने उनको भीड़ से बाहर निकाला. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली का स्वेटर बना चर्चा का विषय

दरअसल विराट कोहली ने एक काले रंग का स्वेटर डाल रखा था. जिसके एक कोने पर लाल रंग का दिल और A लिखा था. फैंस अब कोहली के इस स्वेटर को उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन उनके स्वेटर पर लिखे A का मतलब यहां अनुष्का से नहीं था.

दरअसल विराट ने जो स्वेटर पहना था वो AMI Paris ब्रांड का बताया जा रहा है. जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये बताई जा रही है. वो अलग बात है इत्तेफ़ाक से विराट कोहली की पत्नी Anushka Sharma का नाम भी A से है. वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'खरीदते वक्त विराट कोहली ने भी अपनी बीबी के बारे में सोचा होगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'गलती से अनुष्का भाभी वाला पहन लिया है.'

फैंस ने विराट को घेरा

विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं. हालांकि मैच खेलने कभी-कभी विराट अब इंडिया आते हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ खेली सीरीज के लिए कोहली भारत आए थे. वहीं न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट आए हैं.

इस दौरान जैसे ही विराट कोहली वडोदरा पहुंचे तो फैंस ने उनको घेर लिया. भीड़ इतनी थी कि सिक्योरिटी गार्ड को भी उन्हें वहां से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

Similar News