Begin typing your search...

न्यूजीलैंड ODI सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर बन गए कप्तान, इंजरी से लौटकर 73 दिन बाद करेंगे वापसी

न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अब श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर की जगह अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुभवी बल्लेबाज की वापसी से मुंबई को न सिर्फ नेतृत्व में मजबूती मिली है, बल्कि शीर्ष क्रम में भी भरोसेमंद विकल्प दोबारा उपलब्ध हो गया है.

न्यूजीलैंड ODI सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर बन गए कप्तान, इंजरी से लौटकर 73 दिन बाद करेंगे वापसी
X
( Image Source:  X/ @radheradhers62 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 5 Jan 2026 4:36 PM

टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. जिसके लिए हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान भी किया. शुभमन गिल एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. चोट के चलते अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

वहीं न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अब श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर की जगह अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुभवी बल्लेबाज की वापसी से मुंबई को न सिर्फ नेतृत्व में मजबूती मिली है, बल्कि शीर्ष क्रम में भी भरोसेमंद विकल्प दोबारा उपलब्ध हो गया है.

श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आधिकारिक रूप से कप्तानी में बदलाव की पुष्टि की है. एमसीए के सचिव डॉ. उमेश खानविलकर ने कहा "श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं." एमसीए के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर को महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के पिछले लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें शेष मुकाबलों से बाहर कर दिया गया.

जयपुर में अय्यर की वापसी

श्रेयस अय्यर के जयपुर में मुंबई के आखिरी लीग मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद है. मुंबई को 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. ये मैच न सिर्फ लीग की तस्वीर साफ करेंगे, बल्कि अय्यर की फॉर्म और फिटनेस की भी कड़ी परीक्षा होंगे.

31 वर्षीय श्रेयस अय्यर के लिए यह वापसी बेहद खास मानी जा रही है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझते नजर आए थे. सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में डाइव लगाते वक्त वह चोटिल हो गए थे. इस हादसे के बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस चोट के चलते अय्यर लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और उनकी रिकवरी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की गई. अब 73 दिन के बाद अय्यर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली हरी झंडी

अय्यर की वापसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के तय प्रोटोकॉल के तहत हुई है. उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में करीब 10 दिन बिताए, जहां उनकी फिटनेस और मेडिकल जांच हुई और उन्होंने एक अभ्यास मैच भी खेला. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी गई. विजय हजारे ट्रॉफी उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह लौटने से पहले एक अहम परीक्षा मानी जा रही है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख